MP Weather Update Today | Image Source | IBC24
भोपाल: MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। अगले 36 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते प्रदेश में मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं।
MP Weather Update Today: पिछले 24 घंटों के दौरान नर्मदापुरम, उज्जैन, देवास और मंदसौर सहित जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के कुछ जिलों में बारिश दर्ज की गई। वहीं राजधानी भोपाल सहित इसके आस-पास के इलाकों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। तेज़ धूप और उमस के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान भी लगातार बढ़ रहा है। सबसे अधिक गर्मी खरगोन में दर्ज की गई जहां अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
Read More : Raipur Road Accident: राजधानी में तेज रफ़्तार का कहर! आधी रात पुलिस सूमो पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे जवान
MP Weather Update Today: मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज़ हवाएं चल सकती हैं जिससे तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है।