‘तवज्जों नहीं दी तो ठीक नहीं होगा’ चुनाव से पहले ब्राम्हणों ने बढ़ाई भाजपा-कांग्रेस की टेंशन, बड़े सम्मेलन की तैयारी
'तवज्जों नहीं दी तो ठीक नहीं होगा' चुनाव से पहले ब्राम्हणों ने बढ़ाई भाजपा-कांग्रेस की टेंशन, Brahmin Samaj Rise Tension
भोपाल: Brahmin Samaj Rise Tension MP में क्षत्रियों के बाद अब ब्राह्मण समाज भोपाल में बड़ा सम्मेलन करने जा रहा है। संकेत साफ है, जो हमारा नहीं, हम भी उसके नहीं।
Brahmin Samaj Rise Tension चुनावी साल में क्षत्रियों के बाद ब्राह्मण 4 जून को भोपाल में बड़ी सभा के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं। ब्राह्मणों ने साफ कर दिया है कि उनको तवज्जों नहीं दी तो ठीक नहीं होगा। ब्राह्मणों की मांग है कि ब्राह्मणों के लिए प्रदेश में ब्राह्मण कल्याण आयोग बने, एट्रोसिटी एक्ट खत्म हो, ब्राह्मण अत्याचार निवारण अधिनियम बने।
ब्राह्मणों को 14 फीसदी आबादी के मुताबिक आरक्षण मिले। सामान्य वर्ग की सीटों पर ओबीसी कैंडिडेट के बजाय सामान्य को टिकट मिले, परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश हो और मठ मंदिर के पुजारियों का मानेदय 10 हजार प्रतिमाह करने के साथ ही दान का 50 फीसदी हिस्सा पुजारियों को दिया जाए।
Read More: कहीं कुर्सी गंवानी न पड़ जाए सत्ता, कांग्रेस नेताओं के दावों ने बढ़ाई भाजपा की चिंता
चुनावी साल में बीजेपी कांग्रेस दोनों ही ब्राह्मणों से बैर लेने के मूड में नहीं है। चुनावों में सिर्फ 5 महीनों का वक्त बचा है। ऐसे में ब्राह्मणों की सभा बीजेपी के लिए नई मुसीबत से कम नहीं।

Facebook



