कहीं कुर्सी गंवानी न पड़ जाए सत्ता, कांग्रेस नेताओं के दावों ने बढ़ाई भाजपा की चिंता

कहीं कुर्सी गंवानी न पड़ जाए सत्ता, कांग्रेस नेताओं के दावों ने बढ़ाई भाजपा की चिंता! Congress Leader Gives Tension

  •  
  • Publish Date - May 30, 2023 / 09:58 AM IST,
    Updated On - May 30, 2023 / 10:00 AM IST

Congress targets 9 years of Modi's government

भोपाल: Congress Leader Gives Tension दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस की बैठक हुई है। बैठक में मध्यप्रदेश के नेताओं ने हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी है और मंथन के बाद प्रदेश में जीत का दावा किया है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के दावों से बीजेपी की भी टेंशन बढ़ गई है।

Read More: India News Today Live Update 30 May : शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

Congress Leader Gives Tension मध्यप्रदेश में कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं। कर्नाटक जीत से उत्साहित कांग्रेस हाईकमान ने मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन किया और जरूरी निर्देश दिए। बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश को लेकर बड़ा दावा किया है और कहा कि आंतरिक आंकलन के मुताबिक प्रदेश में 150 सीटें जीतेंगे। वहीं पीसीसी चीफ ने कहा कि MP के भविष्य को कैसे सुरक्षित करें इस पर मंथन किया गया। उधर नेताप्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि जन जन तक जाकर बीजेपी सरकार की खामियां गिनाएंगे।

Read More: छात्रों के लिए बड़ी खबर, 1 जून से होने वाली परिक्षाएं हो सकती है स्थगित, ये बड़ी वजह आई सामने 

कांग्रेस के दावों और बयानों पर बीजेपी नेताओं ने तंज कसा है। 150 सीटें जीतने को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि मन बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते रहें। उधर मंत्री विश्वास सारंग ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल को गिनती आती हैं क्या। बीजेपी मान रही है कि कर्नाटक में बिल्ली के भाग से छींका फूट गया, लेकिन ऐसा मध्यप्रदेश में संभव ही नहीं है। लेकिन कांग्रेस के आंतरिक आंकलन ने टेंशन तो जरूर बढ़ा दी है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक