Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal Gender Change and Rape Case| Image Credit: IBC24 File
Bhopal Gender Change and Rape Case: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने आरोप लगाया है कि जेंडर चेंज करवाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़ित का कहना है कि, धोखे से जेंडर चेंज करवाकर उसे लड़की बनाया गया है। इतना ही नहीं वशीकरण के प्रसाद के नाम पर नशे की दवाई खिलाकर उससे दस्तावेजों पर साइन करवाए गए हैं।
अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी
राजधानी के गांधीनगर थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। बता दें कि, आरोपी नर्मदापुरम का रहने वाला है। पीड़ित का आरोप है कि, अब आरोपी उसे अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। यह पूरी घटना ओबेदुल्लागंज निवासी युवक के साथ हुई है। पीड़ित की बहन का ससुराल नर्मदापुरम में है, जहां पड़ोस में रहने वाले शख्स से उसकी मुलाकात हुई और धीरे- धीरे नजदीकियां बढ़ने और प्रेम संबंध बन गया।
दोस्ती की आड़ में शारीरिक संबंध
आरोपी युवक ने दोस्ती की आड़ में होटल में युवक के साथ शारीरिक संबंध बनाने के साथ फीमेल बनने के लिए राजी किया, जिसके बाद इंदौर के एक निजी अस्पताल में उसका लिंग परिवर्तन कराया गया। रिलेशनशिप के दौरान दोनों के बीच तय हुआ कि भोपाल में रहने वाला युवक अपना जेंडर चेंज करवाकर लड़की बनेगा, इसके बाद दोनों शादी कर लेंगे। प्यार में किए वादे को निभाने के लिए युवक ने ट्रीटमेंट के तहत हार्मोंनल चेंज की दवाई लेना शुरू की, इसके बाद इंदौर में निजी अस्पताल में जेंडर चेंज करवाकर युवक लड़की बन गया।
10 लाख रुपये की मांग
पीड़ित का आरोप है कि लिंग परिवर्तन के बाद आरोपी ने उसे नर्मदापुरम बुलाया और फिर से शारीरिक शोषण किया, लेकिन इसके बाद आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, अब वह पीड़िता को ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है।