चैरिटी के चोर बेनकाब..PART-2! देश के खिलाफ बड़ी साजिश की तैयारी, फॉरेन फंड को भी चट करते रहे सफेदपोश, देखें IBC24 की ‘पड़ताल’

Charity thieves exposed..PART-2: चैरिटी के सफेदपोश चोरों की कहानी सिर्फ दान के जमीनों की हेरफेर तक ही सीमित नहीं है...ये तो वो चोर हैं जो दीमक की तरह चैरिटी के लिए मिले फॉरेन फंड को भी चट करते रहे... कागजों में हेरफेर करना इनके लिए मामूली बात थी...

Charity thieves exposed..PART-2 भोपाल। चैरिटी के चोरों की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है…अभी हमने आपको सिर्फ ट्रेलर दिखाया था…अब हम आपको दिखाएंगे चैरिटी के चोरों ने किस तरह देश के खिलाफ बड़े साजिश की तैयारी की थी…फॉरेन फंडिंग के गलत इस्तेमाल करने के शक में क्यों भारत सरकार ने इन्हें बैन कर दिया था…आप बने रहिए हमारे साथ, आज फिर इन्हें एक्सपोज़ करेंगे…आपको बताएंगे कि आखिर क्यों मनमोहन सिंह की सरकार और मोदी सरकार ने ईएलसी एमपी के खिलाफ एक्शन लिया।

चैरिटी के सफेदपोश चोरों की कहानी सिर्फ दान के जमीनों की हेरफेर तक ही सीमित नहीं है…ये तो वो चोर हैं जो दीमक की तरह चैरिटी के लिए मिले फॉरेन फंड को भी चट करते रहे… कागजों में हेरफेर करना इनके लिए मामूली बात थी… शायद इसलिए ही बरसों से चैरिटी के चोर दान में मिले करोड़ों अरबों की रकम को भी आसानी से हजम करते रहे… हैरानी तो इस बात की, कि सफेदपोश चोरों की चोरी का अंदाजा किसी को नहीं लगा… ना ही फोरेन से फंड देने वालों को और ना ही देश की किसी जांच एजेंसी को…ये चोर मनमर्जी से करोड़ों अरबों रुपए डकारते रहे,अय्याशी करते रहे… लेकिन इनकी खबर किसी को ना लग सकी… और लगी भी तब जब बहुत देर हो चुकी थी…

मनमोहन सरकार में ही नजर आईं इवेंजलिका लूथरन चर्च की संदिग्ध हरकतें

Charity thieves exposed..PART-2 दरअसल इवेंजलिका लूथरन चर्च की संदिग्ध हरकतें साल 2011 में ही कांग्रेस की तत्कालीन मनमोहन सरकार की नज़र में आ गयी थी…वो भी सिर्फ इस शक में कि ईएलसी एमपी फॉरेन फंडिंग का गलत इस्तेमाल कर रही थी…आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि आज़ादी के पहले बनाई हुई अंग्रेजों की ये संस्था अपने ही देश के साथ गद्दारी करने वाली थी…एफसीआरए को मॉनिटर करने वाले गृह विभाग ने ये आशंका जाहिर कर दी थी कि ईएलसी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है…गृह विभाग के लिए ये खबर चौंकाने वाली थी…लिहाजा लोकसभा में एक सवाल के जवाब में गृह विभाग ने इस इवेंजलिका लूथरन चर्च इन एमपी के फर्जीवाड़े के केस को सरकार ने सीबीआई को सौंप दिया…

इवेंजलिका लूथरन चर्च को दुनियाभर के दर्जनों मिशनरी देशों से बड़ी फंडिंग

दरअसल मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स को ये जानकारी मिली की इवेंजलिका लूथरन चर्च को दुनियाभर के दर्जनों मिशनरी देशों से बड़ी फंडिंग हो रही है… ईएलसी एमपी को सबसे ज्यादा फंडिंग करने वालों में स्वीडन,अमेरिका,जर्मनी और इंग्लैंड है…ईएलसी एमपी को स्वीडन से एजुकेशन सेक्टर में स्कॉलरशिप के लिए फंडिंग होती रही है…अमेरिका से एल्का मिशन के लिए फंड मिले हैं…जर्मनी से हेल्थ सेक्टर के लिए बड़ा दान मिलता रहा है…जिसके जरिए एमपी में ईएलसी के 4 बड़े अस्पताल चल रहे हैं पाढ़र,जुन्नारदेव,सागर के खुरई और शहडोल में…

साजिशों से पर्दा हटाने इंटेलिजेंस एजेंसियों ने की कोशिश

जाहिर है इवेंजलिका लूथरन चर्च इन एमपी की साजिशों से पर्दा हटाने के लिए देश की इंटेलिजेंस एजेंसियों ने हर मुमकिन कोशिश की…इनकी हर हरकतों पर बारीकी से नज़र रखी…विदेशों से इनके खातों में होने वाले हर ट्रांजेक्शन को मॉनिटर करते रहे…जैसे ही मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के इनपुट पुख्ता हुए वैसे ही देश के खिलाफ साजिश रचने वाले 69 एनजीओ को बैन कर दिया गया…यानी ब्लैक लिस्ट कर दिया…जिसमें इवेंजलिका लूथरन चर्च इन एमपी भी शामिल है…

चैरिटी के चोरों ने चोरी का नया रास्ता खोज निकाला

तमाम शिकंजों के बावजूद भी चैरिटी के चोर कहां मानने वाले थे…विदेशी पैसे पर चांदी काटने वाले ये इन सफेदपोश चोरों ने नया फॉर्मूला खोज निकाला…भारत सरकार के उस फैसले को भी ठेंगा दिखा दिया जिसके जरिए ईएलसी एमपी को ब्लैक लिस्ट किया गया था…FIR से बैन होने के बाद होम मिनिस्ट्री ने इनके खाते सीज़ कर दिए थे…लेकिन चैरिटी के चोरों ने चोरी का नया रास्ता खोज निकाला…ELC एमपी के भ्रष्ट सदस्यों ने एफसीआरए के नियमों का उल्लंघन कर मूल संस्था के अलावा 11 नयी संस्थाओं को रजिस्टर कर लिया…और 11 नए खाते खोल दिए…जबकि एफसीआरए के नियमों के मुताबिक सिर्फ मुख्य संस्था का ही एफसीआरए एकाउंट होता है…जाहिर है चैरिटी के चोर इन्हीं 11 खातों के जरिए विदेशी चंदे पर बरसों बरस अय्याशी करते रहे…

इवेंजलिका लूथरन चर्च के भ्रष्ट सदस्यों ने की देश के साथ गद्दारी ?

इवेंजलिका लूथरन चर्च के भ्रष्ट सदस्यों ने ना सिर्फ देश के साथ गद्दारी की है…बल्कि उन लोगों को भी धोखा दिया है जिन्होंने पूरा जीवन अपनी कम्यूनिटी की सेवा में लगा दी…ELC MP के घोटालेबाजों ने अपनी ही संस्था में एक और बड़ा घपला किया है…दरअसल ईएलसी एमपी के बिशप सुरेंद्र सुक्का,हेड ट्रेजरार अशोक चौकसे,सचिव नितिन सहाय और उपाध्यक्ष अनिल मार्टिन साल 2010 से 2024 तक अपने कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड के पैसे तक खा गए…ईएलसी एमपी के स्कूल,हॉस्टल,हॉस्पिटल में काम करने वाले सैंकड़ों कर्मचारियों के करोड़ों रुपयों की प्रोविडेंट फंड डकार गए हैं…कर्मचारियों के तनख्वाह से हर महीने पीएफ की राशि तो काटी गयी लेकिन उनके अकाउंट में जमा नहीं की गयी…जबकि कयी कर्मचारी रिटायर हो गए,कईयों की मौत हो गयी और कयी अब तक अपनी पीएफ की राशि का इंतजार कर रहे हैं…
हालांकि दो साल पहले भोपाल में पीएफ घोटाले को लेकर एफआईआर भी दर्ज हुई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई…आरोपी आज़ाद घूम रहे हैं…और अब भी मौजूदा कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड का गबन कर रहे हैं…अब आपको मिलवाते हैं उस शख्स से जिसने ईएलसी एमपी के पीएफ घोटाले को एक्सपोज़ किया है…

फॉरेन फंडिंग के जरिए अपनी जेबें भरने की कवायद

इवेंजलिका लूथरन चर्च इन एमपी के जिम्मेदार जमकर मनमानी कर रहे हैं…संस्था के संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं…खुद की सहूलियतों के लिए नए नए नियम बना रहे हैं…ताकि मनमाफिक लूट खसोट कर सके…फॉरेन फंडिंग के जरिए अपनी जेबें भर सकें…इन्हें ना तो देश की फिक्र है ना ही अपने सोसायटी की…ये सिर्फ पराए माल को ठिकाने लगाना जानते हैं…आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ईएलसी एमपी का बॉय लॉज ये कहता है कि 62 की उम्र में संस्था का हर शख्स रिटायर हो जाएगा…लेकिन ये नियम शायद इन पर लागू नहीं होते… क्योंकि ये लोग रिटायर होने लगे तो घोटालेबाजों का ये सिंडिकेट तबाह हो जाएगा…शायद इसलिए घोटालेबाज अपने लिए रिटायरमेंट की उम्र जरुरत पड़ने पर बढ़ा रहे हैं…लेकिन फर्म एंड रजिस्ट्री डिपार्टमेंट ने अपनी जांच में इसे गैरकानूनी बता दिया…चलिए अब ज़रा आप भी देखिए दूसरों पर ईएलसी के नियमों का डंडा चलाने वालों ने खुद किस उम्र में मौज काट रहे हैं सुरेंद्र सुक्का,बिशप – उम्र 68……….अनिल मार्टिन, उपाध्यक्ष – उम्र 70……..अशोक चौकसे, हेड ट्रेजरार – उम्र 73…….जीटी विश्वास,सदस्य – उम्र 73………नितिन सहाय,सचिव – उम्र 68……….

सत्ता की रसूख के आगे पुलिस प्रशासन बेबस?

जमीनों के घोटालों, पीएफ स्कैम के आरोपों से घिरे ईएलसी के चैरिटी चोर अपने लोगों का सामना करने की भी हिम्मत नहीं रखते…शायद इसलिए रिटायरमेंट की मनमाफिक उम्र बढ़ाने के फैसले पर दूसरे सदस्यों के सवालों से बचने के लिए मुंह चुराए फिरते हैं…जाहिर है ईएलसी के घोटालेबाजों की शिकायत ईएलसी के सदस्यों ने ईओडब्लू,क्राइम ब्रांच और छिंदवाड़ा के कोतवाली थाने में भी शिकायत कर दी है…लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई…फरियादी ये दावा करते हैं कि सत्ता की रसूख के आगे पुलिस प्रशासन बेबस है…

शिकायत के बाद भी आज़ाद घूम रहे घोटालेबाज

जाहिर है बैतूल,छिंदवाडा से लेकर भोपाल तक ईएळसी एमपी के घोटालेबाजों की शिकायत पहुंच चुकी है…बावजूद इसके आरोपी आज़ाद घूम रहे हैं…जांच एजेंसियां अब भी ये कह रहीं हैं कि जानकारी जुटाई जा रही है…उधर बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक साहू ये सीना ठोक कर कह रहे हैं कि घोटालेबाजों को हमारी सरकार बख्शेगी नहीं…सारे आरोपी जल्द सलाखों के पीछे नज़र आएंगे…लेकिन कब ये बड़ा सवा है…फिलहाल सत्ता और प्रशासन की नीयत देखकर फरियादियों का ये दावा बिल्कुल ठीक लग रहा है कि ईएलसी के घोटालेबाजों को सत्ता की पनाह मिली हुई है…

चैरिटी के सफेदपोश चोरों ने जमीनों के साथ साथ अपनी नीयत भी बेच दी है…ये खुद को सबसे उपर समझते हैं…लेकिन अब हमने इन्हें एक्सपोज़ कर दिया है…सरकारी एजेंसियां भी एक्शन मे हैं…उम्मीद है कि जल्द चैरिटी के चोर सलाखों के पीछे नज़र आएंगे…

नवीन सिंह, भोपाल की खास रिपोर्ट

read more: चैरिटी के चोर! लीज़ पर मिली जमीनों को कौड़ियों के दाम बेचा, आज बेनकाब होगा हर शख्स, देखें IBC24 की ‘पड़ताल’
read more: जगदलपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका! महापौर सफीरा साहू, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष समेत कई पार्षद BJP में शामिल