CM Mohan on GIS 2025: ड्रोन निर्माण का हब बनेगा मध्यप्रदेश.. सीएम मोहन यादव ने जताया भरोसा, जानें कितनी फायदेमंद साबित होगी ये नीति

CM Mohan on GIS 2025: ड्रोन निर्माण का हब बनेगा मध्यप्रदेश.. सीएम मोहन यादव ने जताया भरोसा, जानें कितनी फायदेमंद साबित होगी ये नीति

  •  
  • Publish Date - February 14, 2025 / 10:39 AM IST,
    Updated On - February 14, 2025 / 10:41 AM IST

MP Global Investors Summit 2025| Photo Credit: MP DPR

CM Mohan on GIS 2025: भोपाल। मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2025 को अब 10 दिन शेष रह गए हैं। मध्य प्रदेश इस समिट में अपनी निवेशक-अनुकूल नीतियों और बुनियादी ढांचे का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भरोसा जताते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश ड्रोन निर्माण का हब बनेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि, मध्यप्रदेश को ड्रोन निर्माण और प्रौद्योगिकी का प्रमुख हब बनाने के लिए समग्र कार्य योजना तैयार की गई है।

Read More: WPL 2025 Opening Ceremony : महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का आगाज आज, कौन सी टीम कितनी ताकतवर, जानें सब कुछ

मध्यप्रदेश ड्रोन संवर्धन एवं उपयोग नीति-2025 को दी स्वीकृति

राज्य सरकार ने ड्रोन क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिये मध्यप्रदेश ड्रोन संवर्धन एवं उपयोग नीति-2025 को स्वीकृति दे दी है। नई नीति में ड्रोन के सुरक्षित और कुशलतम उपयोग के माध्यम से नवाचार, आर्थिक समृद्धि और रोजगार को बढ़ावा देने वाले विषयों एवं तथ्यों को शामिल किया है। मध्यप्रदेश में ड्रोन टेक्नोलॉजी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही ड्रोन डेटा रिपॉजिटरी भी बनाई जायेगी। प्रधानमंत्री गति शक्ति पहल से प्रेरित होकर ड्रोन नीति सरकार के ड्रोन डेटा और इमेजरी के लिए एक केन्द्रीकृत प्लेटफ़ॉर्म होगा।

Read More:  Gwalior shivay gupta kidnap update: किडनैपर्स पर भारी पड़ी पुलिस, खौफ के 14 घंटे…. शिवाय के अपहरण से छूटने तक की पूरी कहानी

ड्रोन नीति ऐसे फायदेमंद साबित होगी

MP Global Investors Summit 2025: ड्रोन डेटा रिपॉजिटरी विभिन्न विभागों के मध्य परस्पर डेटा साझा करने और सहयोग को बढ़ावा देगी। यह नीति जीआईएस आधारित योजना और विश्लेषणात्मक उपकरणों का उपयोग करके बेहतर निगरानी तंत्र विकसित करेगी। यह रिपॉजिटरी तत्काल अद्यतन निगरानी सुविधा प्रदान करेगी, जिससे संसाधनों का त्रुटिरहित आवंटन होगा और अधोसंरचनात्मक विकास में सहयोग मिलेगा। इससे बेहतर समन्वय, निर्णय-प्रक्रिया में मदद मिलने के साथ लागत-समय का सदुपयोग होगा।

मध्यप्रदेश ड्रोन नीति-2025 क्या है?

यह एक नई नीति है, जिसके तहत ड्रोन टेक्नोलॉजी के निर्माण, उपयोग और निवेश को बढ़ावा देने के लिए योजनाएँ बनाई गई हैं।

इस नीति का उद्देश्य क्या है?

इस नीति का मुख्य उद्देश्य ड्रोन टेक्नोलॉजी का सुरक्षित और प्रभावी उपयोग, नवाचार को प्रोत्साहन, आर्थिक समृद्धि और रोजगार के अवसरों में वृद्धि करना है।

मध्यप्रदेश में ड्रोन डेटा रिपॉजिटरी क्या होगी?

ड्रोन डेटा रिपॉजिटरी एक केंद्रीकृत प्लेटफॉर्म होगा, जहां सरकार द्वारा ड्रोन इमेजरी और डेटा को संग्रहीत और उपयोग किया जाएगा।

इस नीति से रोजगार के कितने अवसर बन सकते हैं?

ड्रोन निर्माण, संचालन, डेटा एनालिसिस और अन्य संबंधित क्षेत्रों में हजारों नए रोजगार अवसर पैदा होने की संभावना है।

क्या निवेशकों को कोई विशेष लाभ मिलेगा?

हां, इस नीति के तहत ड्रोन सेक्टर में निवेश करने वाले उद्यमियों और कंपनियों को सरकारी प्रोत्साहन और सुविधाएँ दी जाएंगी।