CM Mohan Yadav Live: 'सरकारी विभागों में 2 लाख पदों पर होगी भर्ती...लाडली बहना योजना की राशि 1500' / Image Source: Live TV
भोपाल: CM Mohan Yadav on 79th Independence Day Live आज 15 अगस्त 2025 को पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। वहीं, इसके बाद सीएम मोहन यादव ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया है, फिर जवानों की सलामी ली। वहीं, इस दौरान सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं।
CM Mohan Yadav on 79th Independence Day Live सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ”ऑपरेशन सिंदूर से विश्व ने भारत की शक्ति और सेना का शौर्य देखा है। ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने बता दिया जिसको जिस भाषा में समझ में आता है उसी भाषा में समझाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि भारत की आत्मा में बसा है स्वदेशी स्वदेशी को अपनाएं और बढ़ावा दें। खादी के एक धागे ने स्वतंत्रा संग्राम को शक्ति दी उसी तरह स्वदेशी हमें मजबूत करेगा।
सीएम यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल परेड ग्राउंड से प्रदेश की जनता को कई बड़ी सौगात भी दी है। सीएम यादव ने ऐलान करते हुए कहा कि सभी शासकीय विभागों में 1 लाख पदों पर भर्ती हो रही है, आगामी दो सालों में दो लाख पदों पर भर्ती होगी। इसके साथ ही उन्होंने लाड़ली बहना योजना में भाई दूज से राशि बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति माह करने का ऐलान किया है।