खराब मौसम ने रोका सीएम शिवराज का रास्ता, हेलीपैड पर ही मोबाइल के जरिए चुनावी सभा को किया संबोधित
हेलीपैड पर ही मोबाइल के जरिए चुनावी सभा को किया संबोधित1 CM Shivraj Address Elections Rally via Mobile due to Bad Weather
भोपाल: CM Shivraj Address सीएम शिवराज सिंह चौहान का उत्तराखंड दौरा जारी है। विधानसभा चुनाव के लिए वो जमकर प्रचार कर रहे हैं, उन्होंने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जमकर प्रचार किया। उन्होंने डोर-टू-डोर प्रचार कर लोगों को बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की।
CM Shivraj Address वहीं उत्तराखंड प्रवास के दौरान सीएम शिवराज नैनीताल भी पहुंचे। हालांकि वहां मौसम खराब होने की वजह से वो हेलीपैड पर ही फंसे रह गए। 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक वो हेलीपैड पर ही रहे, जहां उन्होंने हेलिकॉप्टर के अंदर से ही मोबाइल से सभा को संबोधित किया।

Facebook



