प्रदेश में 18 मार्च की रहेगी छुट्टी, सीएम ने की एच्छिक अवकाश की घोषणा
March 18 optional holiday Announced सीएम शिवराज ने कुशवाहा महाकुंभ में की बड़ी घोषणा, 18 मार्च को एच्छिक अवकाश घोषित
Holiday declared on 22 January in Himachal Pradesh
March 18 optional holiday Announced: भोपाल। मध्य प्रजेश में आज कुशवाहा समाज का महाकुंभ हुआ। जिसमें प्रदेशभर के कुशवाहा समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज ने कुशवाहा समाज के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। सीएम शिवराज ने 18 मार्च को टोडरमल जयंती पर ऐच्छिक अवकाश की घोषणा की है। जिसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।
March 18 optional holiday Announced: इसके अलावा सीएम शिवराज ने कुशवाहा समाज को सौगात देते हुए कुशवाहा समाज का मंदिर बनाने की घोषणा की है इसके लिए सीएम ने समाज को 10 करोड़ रुपए का चेक भी सौंपा है। सीएम ने कुशवाहा समाज में गरीब बच्चों की पढ़ाई करने का फैसला लिया है। इसी के साथ भोपाल में समाज के छात्रों के लिए छात्रावास बनाने की भी घोषणा की गई।

ये भी पढ़ें- कुशवाहा समाज के लिए सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, 10 करोड़ रुपए के चेक के साथ की कई बड़ी घोषणाएं
ये भी पढ़ें- न लड़ाई न प्रेम प्रसंग, हनीमून पर जा रही दुल्हन हुई गायब, बाथरूम गई तो लौटी ही नहीं

Facebook



