CM शिवराज ने खरगोन हिंसा पर बुलाई हाई लेवल मीटिंग, अब दंगाइयों की खैर नहीं, होगी इस तरह की कार्रवाई

CM शिवराज ने खरगोन हिंसा पर बुलाई हाई लेवल मीटिंग, अब दंगाइयों की खैर नहीं, होगी इस तरह की कार्रवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: April 11, 2022 12:24 pm IST

High level meeting on Khargone violence : भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामनवमी पर खरगोन में हुई हिंसा पर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.
इसमें CS, DGP, PS गृह, एडीजी इंटेलीजेंस विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे. CM ने खरगोन की घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

read more: संविदा कर्मचारियों का बढ़ा वेतन, इस राज्य सरकार ने एरियर देने की भी घोषणा की

CM  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश में रामनवमी उत्साह के साथ मनाई गई. खरगोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है.  किसी भी हालत में दंगाई छोड़े नहीं जायेंगे. कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  MP की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई जगह नहीं है.

 ⁠

यह भी पढ़ें : यहां लगाया गया नाइट कर्फ्यू, 12 अप्रैल तक इन सेवाओं पर रहेगा पाबंदी, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

High level meeting on Khargone violence : उन्होंने कहा कि दंगाई चिन्हित कर लिए गए हैं. आरोपियों को सिर्फ जेल ही भेजा नहीं जाएगा.  जिन्होंने पत्थर चलाए हैं, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है.  उन्हें दंडित करने के साथ ही सार्वजनिक या निजी संपत्ति के नुकसान की उनसे वसूली की जाएगी.  इसके लिए क्लेम टिब्यूनल का गठन किया जाएगा. किसी भी दंगाई को नहीं छोड़ा जाएगा.


लेखक के बारे में