Rajya Sabha Election Results Declared: राज्यसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह निर्विरोध निर्वाचित, पूर्व CM कमलनाथ ने दी बधाई... | Ashok Singh elected unopposed to Rajya Sabha

Rajya Sabha Election Results Declared: राज्यसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह निर्विरोध निर्वाचित, पूर्व CM कमलनाथ ने दी बधाई…

Ashok Singh elected unopposed to Rajya Sabha: राज्यसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह निर्विरोध निर्वाचित, पूर्व CM कमलनाथ ने दी बधाई...

Edited By :   Modified Date:  February 20, 2024 / 05:12 PM IST, Published Date : February 20, 2024/5:10 pm IST

Ashok Singh elected unopposed to Rajya Sabha: भोपाल। मध्यप्रदेश से चुनकर जाने वाले पांच राज्यसभा उम्मीदवार मंगलवार को निर्विरोध घोषित हुए। इनके सामने किसी ने भी अपना नामांकन दाखिल नहीं किया था। मध्यप्रदेश से भाजपा की चार और कांग्रेस की एक सीट पर उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। राज्यसभा चुनाव में जाने वाले मध्यप्रदेश के पांचों उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं कांग्रेस के एक प्रत्याशी अशोक सिंह को निर्विरोध चुने जाने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर बधाई दी।

Read more: Rajya Sabha Election Results Declared: राज्यसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित, भाजपा के 4 और कांग्रेस का एक प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए 

निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को दोपहर में इसकी जानकारी मीडिया को दी। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के चार प्रत्याशियों में शामिल केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, बंसीलाल गुर्जर और श्रीमती माया नरोलिया और कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार बनाए गए अशोक सिंह मंगलवार को निर्विरोध चुने गए हैं।

Read more: Health Tips: किसी औषधि से कम नहीं ये चमत्कारी पौधा, हार्ट समेत कई बीमारियों के लिए है रामबाण, जानें फायदे… 

Ashok Singh elected unopposed to Rajya Sabha: इससे पहले राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का समय तय था। इस समय सीमा के बाद दोनों ही दलों के उम्मीदवारों को निर्विरोध घोषित कर दिया गया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp