CAA के समर्थन में आए कांग्रेस विधायक, पूर्व सीएम ने कहा इस कानून को समझने के लिए धन्यवाद

CAA के समर्थन में आए कांग्रेस विधायक, पूर्व सीएम ने कहा इस कानून को समझने के लिए धन्यवाद

CAA के समर्थन में आए कांग्रेस विधायक, पूर्व सीएम ने कहा इस कानून को समझने के लिए धन्यवाद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: January 12, 2020 9:42 am IST

भोपाल। एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी नागरिकता संशोधन कानून का जमकर विरोध कर रही है तो वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायक ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया है। कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने कानून का समर्थन किया है जिसपर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके CAA को समझने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें: दीपक बाबरिया का बड़ा बयान, कहा- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का नाम तय, महज औपचारिकता बाकी

मन्दसौर के सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए कहा है कि इसे लागू किया जाता है तो इसमें कुछ गलत नहीं है। हरदीप सिंह डंग ने कहा, ‘CAA और NRC को दो अलग-अलग तरह से देखा जा सकता है।’ डंग ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए कहा, ‘जो हमारे भाई पाकिस्तान में परेशान है, उन्हें यहां सुविधा मिलती है तो इसमें कोई एतराज नही हैं।’

 ⁠

ये भी पढ़ें: युवा महोत्सव में शामिल हुए ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह, कहा- ‘छत…

उन्होंने कहा कि ‘CAA में यदि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के लोगों को देश में सुविधा दी जाएगी है तो उसमें कोई बुराई नहीं है, हालांकि, NRC लागू होने की संभावना पर हरदीप सिंह डंग ने कहा कि वो इसे सही नहीं मानते क्योंकि सालों से यहां रह रहे लोगों से अगर उनके भारतीय होने का प्रमाणपत्र मांगा जाता है तो ये गलत है।

ये भी पढ़ें: राज्यपाल अनुसुइया उइके और सीएम भूपेश बघेल ने किया भव्य शुभारंभ, ओलं…

ये पहली बार नहीं है जब डंग ने पार्टी लाइन से अलग जाकर बयान दिया है, बता दें कि इससे पहले भी हरदीपसिंह डंग ने पार्टी लाइन से हटकर कश्मीर से धारा 370 हटाने का मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया था। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके हरदीप सिंह डंग को धन्यवाद दिया है, यही नहीं उन्होंने बाकी नेताओं को भी CAA पढ़ने की सलाह दी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com