कांग्रेस के ‘नारी सम्मान रथ’ को लेकर सियासत, फिर आमने सामने आए पूर्व सीएम और गृह मंत्री
कांग्रेस के 'नारी सम्मान रथ' को लेकर सियासत, फिर आमने सामने आए पूर्व सीएम और गृह मंत्री! Congress Released Nari Samman Rath
भोपाल: Nari Samman Rath मध्यप्रदेश कांग्रेस महिलाओं को साधने में जुट गई है। कल भोपाल में पूर्व सीएम और PCC चीफ कमलनाथ ने नारी सम्मान रथ को रवाना किया। वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की कवायद पर तंज सकते हुए कहा कि लोग कांग्रेस को समझ चुके हैं।
Nari Samman Rath शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना के जवाब में नारी सम्मान योजना लॉन्च कर चुकी कांग्रेस ने अब नारी सम्मान रथ निकाला है। PCC चीफ कमलनाथ ने भोपाल में ऐसे 6 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन रथों के जरिए प्रदेश भर में नारी सम्मान योजना का प्रचार प्रसार किया जाएगा। वहीं, कांग्रेस की इस कवायद पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रथ ज्यादा चलेंगे नहीं, यहीं खड़े मिलेंगे। ज्यादा दिन तक लोग भ्रम में नहीं रहेंगे।
दरअसल, कांग्रेस ने प्रदेश में अपनी सरकार आने पर नारी सम्मान योजना लाने का वादा किया है। कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर योजना के फॉर्म भी महिलाओं से भराने लगे हैं। योजना के प्रचार-प्रसार के लिए रथ रवाना किए गए हैं ताकी इससे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक पहुंच बनाई जा सके।

Facebook



