Regularization and salary hike: नियमितीकरण और वेतन बढ़ाने की मांग, गांधी जयंती पर जल सत्याग्रह करेंगे ये कर्मचारी

regularization and salary hike latest news: सरकारी अस्पतालों में वर्षों से सेवाएं दे रहे 12000 से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी जल सत्याग्रह करेंगे। इस प्रदर्शन का आयोजन एनएचएम संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में किया जा रहा है

Regularization and salary hike: नियमितीकरण और वेतन बढ़ाने की मांग, गांधी जयंती पर जल सत्याग्रह करेंगे ये कर्मचारी

Health contract workers strike ends

Modified Date: October 1, 2024 / 11:47 pm IST
Published Date: October 1, 2024 11:45 pm IST

भोपाल: regularization and salary hike latest news प्रदेश भर के NHM आउटसोर्स संविदा स्वास्थ्य कर्मी 02 अक्टूबर को जल सत्याग्रह करके विरोध जताएंगे। भोपाल में शीतल दास की बगिया में तालाब के पानी में उतर कर ये लोग विरोध करेंगे। नियमितीकरण और वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

भोपाल के शीतल दास की बगिया घाट पर 2 अक्टूबर 2024 को दोपहर 11:00 बजे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में वर्षों से सेवाएं दे रहे 12000 से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी जल सत्याग्रह करेंगे। इस प्रदर्शन का आयोजन एनएचएम संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में किया जा रहा है।(regularization and salary hike latest news)

मुख्य मांगे इस प्रकार है—

1. आउटसोर्स कर्मचारियों का नियमितीकरण: एनएचएम के अंतर्गत वर्षों तक संविदा सपोर्ट स्टाफ के रूप में सेवा देने वाले सभी कर्मचारियों को रिक्त पदों पर नियमित किया जाए।

 ⁠

2. वेतन वृद्धि: आउटसोर्स कर्मचारियों जैसे सपोर्ट स्टाफ, डेटा एंट्री ऑपरेटर, वार्ड आया, सफाई कर्मी, सिक्योरिटी गार्ड आदि के लिए शासन द्वारा न्यूनतम 21,000 रुपये का वेतन सुनिश्चित किया जाए।

3. वेतन में कमीशनखोरी की समस्या: कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि आउटसोर्स कंपनियां और अधिकारी 16,132 रुपये का बजट देने के बावजूद केवल 5,500 से 9,000 रुपये ही भुगतान कर रहे हैं। इस आर्थिक शोषण को समाप्त किया जाए।

4. वेतन भुगतान में देरी: कई जिलों में पिछले 3-4 महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके चलते कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है।

5. भ्रष्टाचार की जांच की मांग: कर्मचारियों ने शासन से मांग की है कि आउटसोर्स एजेंसियों और अधिकारियों द्वारा किए जा रहे करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार की जांच उचित एजेंसी द्वारा की जाए।

6. रिक्त पदों पर नियुक्ति: विभाग में वर्षों से चतुर्थ श्रेणी के हजारों पद रिक्त हैं, जिन पर आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित किया जाए।

read more:  आधी रात जेपी नड्डा से मिले संजय राउत और फडणवीस से उद्धव! महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के साथ होगा महा’खेला’

read more:  Lady Police Dance Viral Video: इस लेडी दरोगा का डांस देख हर कोई हो रहा मैडम पर लट्टू.. वर्दी में ही उड़ा दिया गर्दा, आप खुद देखें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com