दिव्यांग अभ्यार्थियों ने पीएचई विभाग कार्यालय के बाहर जमकर किया हंगामा, CM मोहन और विभागीय मंत्री से की ये मांग…
Disabled candidates accused PHE officials: दिव्यांग अभ्यार्थियों ने पीएचई विभाग कार्यालय के बाहर जमकर किया हंगामा
Disabled candidates accused PHE officials
Disabled candidates accused PHE officials: दुष्यंत पाराशर/भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित पीएचई विभाग कार्यालय के बाहर दिव्यांग अभ्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया। बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचे दिव्यांग अभ्यर्थियों ने पीएचई कार्यालय के गेट को बाधित कर दिया। वहीं विभाग के अधिकारियों को गेट पर ही रोककर जमकर नारेबाजी की।
Disabled candidates accused PHE officials: भोपाल पहुंचे सभी दिव्यांग अभ्यार्थियों का आरोप है कि आज ग्रेड 3 के लोगों का इंटरव्यू था और कैंसिल कर दिया गया और इस बात की विभाग के अधिकारियों ने जानकारी भी नहीं दी। दिव्यांगों ने सीएम मोहन यादव और विभागीय मंत्री तुलसी सिलावट से मांग की है कि, दिव्यांगों की भर्ती को बहाल किया जाए। बिना कारण भर्ती निरस्त करने वालों पर भी कार्यवाही की भी मांग की है। वहीं अधिकारियों पर गाली गलौच करना भी दिव्यांगो ने आरोप लगाया।

Facebook



