Reported By: Harpreet Kaur
,Doctor Teacher Protest News | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
भोपाल: Doctor Teacher Protest News: डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन (DME) के पद पर डॉ. अरुणा कुमार की नियुक्ति को लेकर प्रदेशभर के सरकारी और स्वशासी मेडिकल कॉलेजों में आक्रोश फैल गया है। इस नियुक्ति के विरोध में सोमवार दोपहर 1 बजे सभी 18 मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षक और जूनियर डॉक्टर धरना प्रदर्शन करेंगे।
Doctor Teacher Protest News: प्रदर्शन के दौरान सभी कॉलेजों में डीन कार्यालय के बाहर 15 मिनट तक शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम एक विरोध-पत्र संबंधित डीन को सौंपा जाएगा जिसमें डॉ. अरुणा कुमार की नियुक्ति को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई है।
Doctor Teacher Protest News: विरोध का नेतृत्व प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (PMTA) सहित सभी 18 शासकीय और स्वशासी मेडिकल कॉलेजों की मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (MTA) के पदाधिकारियों और एग्जीक्यूटिव सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। उनका आरोप है कि डॉ. अरुणा कुमार पहले ही कई विवादों में घिर चुकी हैं, और शासन ने उन्हें पूर्व में विभागाध्यक्ष और अधिष्ठाता पद के लिए उपयुक्त नहीं माना था।
Doctor Teacher Protest News: विरोध दर्ज कराते हुए पदाधिकारियों ने कहा की DME जैसे जिम्मेदार और संवेदनशील पद पर किसी विवादित व्यक्ति की नियुक्ति चिकित्सा शिक्षा की साख और संचालन पर सीधा असर डालेगी। शासन को किसी योग्य, निष्कलंक और वरिष्ठ चिकित्सक को यह पद देना चाहिए। MTA और JUDAs (जूडा) ने चेतावनी दी है कि जब तक यह आदेश वापस नहीं लिया जाता तब तक प्रदेशव्यापी आंदोलन जारी रहेगा।