Trade Union Nationwide Strike /Image Source- IBC24 File Image
MP Doctors Strike: भोपाल। GIS (Global Investors Summit 2025) के दौरान भोपाल सहित प्रदेश के डॉक्टर्स रहेंगे हड़ताल पर रहने वाले हैं। डॉक्टर्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि, पीएम मोदी का स्वागत है, लेकिन हम मजबूर हैं। सीएम चाहे तो एक घंटे में हमारी मांगे पूरी कर सकते हैं। डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा कि, सरकार के पास अभी भी समय है। 24 और 25 फरवरी को पूरे प्रदेश के डॉक्टर्स काम नहीं करेंगे। दुनिया के निवेशक भोपाल आ रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का क्या हाल सरकार खुद देखे और समझे।
कैबिनेट की मंजूरी के बाद भी नहीं मिल रहा लाभ
बता दें कि, कैबिनेट की मंजूरी के बाद भी डॉक्टरों को सातवें वेतनमान और डीएसीपी का लाभ नहीं मिल रहा है। हमने इस संबंध में कई बार सरकार को पत्र भी लिखा। सरकार को बताया कि कैबिनेट से पारित होने के बाद भी हमें सातवां वेतनमान सहित अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, इसलिए विवश होकर आंदोलन करना पड़ रहा है। इस आंदोलन में मप्र के सभी सरकारी चिकित्सक शामिल हैं। अपनी मांगों को लेकर एकजुट हुए डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 फरवरी तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो वह 25 फरवरी से कामबंद हड़ताल पर चले जाएंगे।
राजधानी में होने जा रहा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
दरअसल, भोपाल में GIS (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025) का आयोजन किया जा रहा है। समिट की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है। 22 फरवरी तक काम पूरा करने का लक्ष्य है। टेंट सिटी भी लगभग बनकर तैयार हो गया है। अन्य सभी होटलों में भी मेहमानों के रुकने की व्यवस्था की गई है। समिट में देश-विदेश से लगभग 32 हजार मेहमान शिरकत करेंगे। प्रशासनिक अधिकारी अतिथियों का स्वागत करेंगे।
23 फरवरी को भोपाल आएंगे पीएम मोदी
MP Doctors Strike: समिट में शामिल होने के लिए 23 फरवरी को पीएम मोदी भोपाल आएंगे।रात्रि विश्राम के बाद 24 फरवरी को GIS का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के भोपाल आगमन के लिए तैयारियां तेज हो गई है। लाल परेड पर तीन हेलीपैड बनाये जा रहे हैं। सुरक्षा इंतजाम चाक चौबंद रहेंगे। सिक्युरिटी के साथ ट्रैफिक, पार्किंग और आगजनी की घटनाओं को रोकने पर फोकस किया जा रहा है।