Retirement Age 55 Years Latest News Today: शिक्षकों की भी रिटायरमेंट की उम्र 65 साल! शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए लिया जाएगा फैसला? शिक्षक संगठन ने उठाई मांग
Retirement Age 55 Years Latest News Today: शिक्षकों की भी रिटायरमेंट की उम्र 65 साल हो, उच्च शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को लेकर लिए गए फैसले के बाद उठने लगी मांग ! Retirement Age Hike Latest News Today
जानें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं
- सरकारी स्कूल शिक्षकों की रिटायरमेंट उम्र 62 से बढ़ाकर 65 करने की मांग
- प्रदेश में चार लाख से अधिक शिक्षक रिटायरमेंट विस्तार से होंगे प्रभावित
- उच्च शिक्षा और चिकित्सा विभाग की तर्ज पर निर्णय की मांग तेज
भोपाल: Retirement Age Hike Latest News Today सरकार ने हाल ही में शिक्षक चिकित्सक, प्रोफेसर और लेक्चरार की रिटायरमेंट की उम्र में बढ़ोतरी कर 65 साल की दी है। वहीं, सरकार के इस फैसले के बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने भी रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की मांग की है। शिक्षक संगठनों ने रिटायरमेंट की उम्र में बढ़ोतरी करने मांग का आधार उच्च शिक्षा विभाग के लिए लिए गए फैसलों को बनाया है।
Retirement Age Hike Latest News Today मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में चार लाख शिक्षक हैं। अभी इनके रिटायरमेँट की उम्र 62 साल है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग में प्रोफेसर और लेक्चरार का रिटायरमेंट 65 साल की उम्र में किया जाता है। शिक्षक संगठनों के मुताबिक प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। इससे निपटने के लिए रिटायरमेंट की उम्र में तीन साल इजाफा किया जाए। इसका फायदा बच्चों को होगा। प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी की समस्या एक हद तक दूर होगी।
मप्र शिक्षक संगठन का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग में रिटायरमेंट की उम्र 65 साल होने जा रही है। चिकित्सक भी 65 साल की उम्र में रिटायर होते हैं। शिक्षकों को भी तीन साल और पढ़ाने का मौका दिया जाए। रिटायरमेंट की उम्र 65 साल होनी चाहिए। लोक शिक्षण से इस संबंध में मांग की गई है कि उम्र सीमा बढ़ाई जाए।

Facebook



