Loksabha Chunav 2024: लोक सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारियां, इस तारीख तक जुड़वा सकते हैं मतदाता सूची में नाम

Loksabha Chunav 2024: लोक सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारियां, इस तारीख तक जुड़वा सकते हैं मतदाता सूची में नाम

Loksabha Chunav 2024: लोक सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारियां, इस तारीख तक जुड़वा सकते हैं मतदाता सूची में नाम

Loksabha Chunav 2024

Modified Date: January 6, 2024 / 06:59 pm IST
Published Date: January 6, 2024 6:57 pm IST

दुष्यन्त पाराशर, भोपाल।

Loksabha Chunav 2024:  लोक सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, आज से एमपी में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम शुरू हुआ है।  विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में अलग से टाइम टेबल बनाया गया है। विशेष अभियान के चलते सभी मतदान केंद्र पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। 13 जनवरी और 20 जनवरी को विशेष अभियान चलाया जायेगा। इसके साथ ही बीएलओ घर-घर जायेंगे। ऑनलाइन और ऑफलाइन भी आवेदन करे सकेंगे। ऐसे 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2024 में 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वो भी एडवांस में अपना आवेदन कर सकेंगे।

Read More: Loksabha Chunav 2024: लोक सभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शुरू हुई गुटबाजी, चुनाव में मिली हार के बाद प्रत्याशियों ने कहा- ‘खुले आम घूम रहे अस्तीन के सांप’ 

 ⁠

Loksabha Chunav 2024:  अंतिम सूची का प्रकाशन 08 फरवरी को होगा।  जिसमें सभी नाम हटाने, जोड़ने और संशोधन का काम होगा। सभी को नई वोटर आईडी वितरण की जायेगी। आज की स्थिति में मतदाता की संख्या को लेकर कहा कि, प्रदेश में 5 करोड़ 59 लाख 98 हजार 370 कुल मतदाता हैं जिनमें पुरुष मतदाता 2 करोड़ 87 लाख 90 हजार 967, महिला मतदाता 2 करोड़ 72 लाख 6 हजार 136, थर्ड जेंडर 1 हजार 267, सर्विस वोटर 75 हजार 326, दिव्यांग मतदाता 5 लाख 3 हजार 564 हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में