#SarkarOnIBC24: कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में बुलडोजर की एंट्री, जिले के एसपी को खुलेआम निपटा देने की धमकी…देखें

#SarkarOnIBC24: कांग्रेस के जनाक्रोश यात्रा के दौरान हुआ..जहां जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार की जुबान से कुछ ऐसे शब्द निकले..जिसे लेकर प्रदेश में घमासान मच गया है..

#SarkarOnIBC24: कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में बुलडोजर की एंट्री, जिले के एसपी को खुलेआम निपटा देने की धमकी…देखें
Modified Date: September 23, 2023 / 11:57 pm IST
Published Date: September 23, 2023 11:57 pm IST

#SarkarOnIBC24 भोपाल/ रायपुर। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे, आरक्षण बिल को लेकर बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया.. शंखनाद और फुल बरसाकर अभिनंदन भी किया..मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की आजादी की 75 साल के बाद महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण के लिए प्रतिनिधित्व दिया. महिलाओं में खुशी और उत्साह है. महिलाओं ने पीएम मोदी को अभिनंदन करने हेतु स्वागत किया पीएम को धन्यवाद करने की बात भी कही।

read more:  Contract Employees : संविदा कर्मचारियों का होगा नियमितीकरण! दूल्हे बनकर अपनी दूल्हन की मांग करेंगे कर्मचारी

Congress’s Jan Akrosh Yatra

वहीं एम की बात करें तो चुनावी साल में नेता अक्सर कुछ ऐसा बोल जाते हैं जो विवाद का शक्ल ले लेता है. ऐसा ही कुछ अलीराजपुर में कांग्रेस के जनाक्रोश यात्रा के दौरान हुआ..जहां जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार की जुबान से कुछ ऐसे शब्द निकले..जिसे लेकर प्रदेश में घमासान मच गया है..

 ⁠

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंगार ने धार जिले के एसपी को खुलेआम निपटा देने की धमकी दी. अलीराजपुर में कांग्रेस के जनाक्रोश यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सिंगार ने एसपी को बीजेपी का दलाल बताते हुए कहा कि तेरे जैसे कितने आए, मुझसे पंगा मत लेना..पक्का आदिवासी हूं, निपटा दूंगा.. कांग्रेस विधायक यहीं नहीं रूके आगे..मंच से उनका भड़काऊ भाषण जारी रहा..आगे सिंघार ने बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा के पोस्टर मोदी की तुलना रावण से कर दी..

read more: CG Vidhan Sabha Chunav: छत्तीसगढ़ में भी चलेगा बुलडोजर, बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- परिवर्तन यात्रा से डरी कांग्रेस ने किया भरोसा यात्रा का ऐलान

जाहिर है उमंग सिंगार पहले भी पीएम मोदी की तुलना विनाशकारी राक्षसों से तुलना कर चुके हैं.. अलीराजपुर में कांग्रेस विधायक के विवादित बयान के बाद बीजेपी ने भी मोर्चा संभाला..और उमंग सिंगार सहित कांग्रेस को आड़े हाथ लिया..

चुनावी साल में नेता जनता को लुभाने भड़काऊ भाषण देते रहते हैं..लेकिन कई बार वो जोश में आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल करते हैं..जिसे लेकर खुद के साथ ही पार्टी को भी मुश्किल में डालते हैं..अब देखना है सिंगार का चुनावी उमंग नतीजों पर क्या असर, क्या रंग लाता है..


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com