Farmer Shivraj Singh: अब किसानी कर रहे है पूर्व CM शिवराज सिंह.. बताया आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की | Ex CM Shivraj Singh Farming

Farmer Shivraj Singh: अब किसानी कर रहे है पूर्व CM शिवराज सिंह.. बताया आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की

भाजपा को मिली बम्पर जीत के बाद इस बार शिवराज सिंह की जगह पूर्व मंत्री रहे डॉ मोहन यादव को एमपी के नए सीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Edited By :   Modified Date:  December 14, 2023 / 05:46 PM IST, Published Date : December 14, 2023/5:46 pm IST

भोपाल: करीब 18 वर्षों तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान अब पद से रिटायर होने के खेती किसानी कर रहे है। इसकी बानगी उनके एक्स अकाउंट पर किये गये पोस्ट से देखने को मिली। उन्होंने वीडियों शेयर करते हुए लिखा है अपने मध्यप्रदेश की माटी सोना उगलती है…धरती माँ धन-धान्य से घरों को खुशहाल बना देती है। पसीने की कुछ बूँदों से माटी को नमन किया। आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की।

गौरतलब है कि भाजपा को मिली बम्पर जीत के बाद इस बार शिवराज सिंह की जगह पूर्व मंत्री रहे डॉ मोहन यादव को एमपी के नए सीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बुधवार को उन्होंने शपथ भी ली। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत अलग-अलग भाजपा शासित राज्यों के सीएम ने शिरकत की।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp