कांग्रेस की बल्ले-बल्ले.. विधानसभा चुनाव से पहले मशहूर शायर ने थामा पार्टी का दामन

Famous poet Anjum Rahbar joins Congress कांग्रेस की बल्ले-बल्ले.. विधानसभा चुनाव से पहले मशहूर शायर ने थामा पार्टी का दामन

कांग्रेस की बल्ले-बल्ले.. विधानसभा चुनाव से पहले मशहूर शायर ने थामा पार्टी का दामन

Famous poet Anjum Rahbar joins Congress

Modified Date: August 6, 2023 / 12:07 pm IST
Published Date: August 6, 2023 12:02 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। वहीं, चुनावी साल में पार्टी छोड़ने और ज्वाइन करने का खेल भी शुरू हो गया है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि मशहूर शायर अंजुम रहबर कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। कमलनाथ के निवास पर उन्हे सदस्यता दिलाई गई है।

READ MORE: लापरवाही की भेंट चढ़ा गौठान, अव्यवस्था के कारण तीन मवेशियों की मौत 

इस सिलसिले में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। एमपी के दतिया जिले में भाजपा के कद्दावर नेता अवधेश नायक ने पार्टी छोड़ दी। वहीं, भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के लिए भोपाल रवाना हुए हैं। बता दें कि कद्दावर नेता अवधेश नायक करीब 250 गाड़ियों के साथ दतिया से भोपाल निकले हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠

 


लेखक के बारे में