First Collector Of Maihar: माँ शारदा की धरती मैहर की पहली कलेक्टर होंगी ये तेजतर्रार IAS.. 2 नए जिलों में हुई अफसरों की तैनाती

First Collector Of Maihar माँ शारदा की धरती मैहर की पहली कलेक्टर होंगी ये तेजतर्रार IAS.. नए जिलों में हुई अफसरों की तैनाती

First Collector Of Maihar: माँ शारदा की धरती मैहर की पहली कलेक्टर होंगी ये तेजतर्रार IAS.. 2 नए जिलों में हुई अफसरों की तैनाती

First Collector Of Maihar

Modified Date: October 5, 2023 / 09:40 pm IST
Published Date: October 5, 2023 9:40 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश दो नवगठित जिले मैहर और पांढुर्ना में प्रदेश सरकार ने कलेक्टरों की तैनाती को हरी झंडी दे दी है। (First Collector Of Maihar) इस बारे में शिवराज सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।

जारी आदेश में बताया गया है कि श्रीमती रानी बॉटड को पहला कलेक्टर नियुक्त किया है। 2014 बैच की महिला आईएएस रानी फिलहाल शहडोल में राजस्व विभाग में अपर आयुक्त के पद पर तैनात है।

ED Investigation On Mahadev Satta: रणबीर के बाद अब इस खूबसूरत ऐक्ट्रेस तक पहुंची जाँच की आंच.. मशहूर कॉमेडियन को भी ED का बुलावा

 ⁠

इसी तरह एक अन्य नए जिले पांढुर्ना की कमान सरकार ने 2014 बैच के ही अजय देव शर्मा को सौंपी है। आईएएस अजय देव मौजूद वक़्त में जिला पंचायत उज्जैन के सीईओ है।

आदेश में दो अन्य बदलाव भी किये गये है जिसके तहत अजय देव की जगह मीणा मृणाल को अब नया मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। वे अभी उज्जैन में ही अपर कलेक्टर है। इसी तरह 2016 बैच की प्रीति यादव अपर कलेक्टर के तौर पर उज्जैन बुला लिया गया है। वे शासन में उप सचिव के पद पर भोपाल में तैनात थी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown