MP Weather Update: भोपाल। MP के 5 जिले सूखाग्रस्त घोषित किए गए हैं, जो जिले सूखा से प्रभावित हैं उनमें सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और भिंड जिले के नाम शामिल हैं, mp के इन 5 जिलों में इस वर्ष औसत से कम वर्षा हुई है, जिसके कारण ये सूखे की चपेट में आ गए हैं। सरकार ने सूखे से निपटने 100 करोड़ का फंड जारी किया है। सूखाग्रस्त जिलों की सूची भारत सरकार ने जारी की है।