MP Elections: दलबदल का सिलसिला जारी, बीजेपी के कई बड़े चेहरे आज थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन…
Former MP Bodh Singh Bhagat will join Congress राजनीतिक पार्टियों के बड़े चेहरों का दलबदल का सिलसिला भी जारी है।
BJP Me Shamil Hue kai Neta Hue Shamil
Former BJP MP will join Congress: भोपाल। विधानसभा का चुनाव सिर पर है और दिग्गज नेताओं का प्रदेश दौरा चल ही रहा है। वहीं राजनीतिक पार्टियों के बड़े चेहरों का दलबदल का सिलसिला भी जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक आज बीजेपी के कई बड़े चेहरे दल बदल कर कांग्रेस और आप पार्टी का दामन थाम रहे हैं। बालाघाट के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत ने भी बीजेपी छोड़ दी। उनके कांग्रेस में आने की चर्चा है। इसी के साथ कुछ और नामों की चर्चा है जो दलबदल कर इधर से उधर होने वाले हैं।
टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता आज बदलेंगे पार्टी
वहीं बीजेपी के पूर्व सांसद आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजदूगी में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। बुदनी के बीजेपी नेता राजेश पटेल भी इनके साथ कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। इससे पहले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद टंडन ने भी बीजेपी से इस्तीफा दिया था। इसी कड़ी में आज बीजेपी के कई बड़े चहेरे आज अपनी पार्टी बदल सकते हैं।
भाजपा से टिकट नहीं मिलने के संकेत के बाद बोध सिंह भगत ने बागी तेवर दिखाते हुए कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की है। इससे पहले भी बीजेपी के कई बड़े चेहरे कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी, पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत, गिरिजा शंकर शर्मा और वीरेंद्र रघुवंशी शामिल हैं।
Read more: सूर्य की तरह चमकेगा इन 6 राशिवालों का भाग्य, गणेश जी पूरी करेंगे हर मनोकामना
ममता मीणा आप में जाएंगी
Former BJP MP will join Congress: वहीं बताया जा रहा है कि भाजपा की पूर्व विधायक ममता मीणा टिकट कटने से नाराज हैं। ममता मीणा के शाम को बीजेपी दफ्तर पहुंचकर इस्तीफा देने की खबर है। ममता 20 सितंबर को दिल्ली में आप पार्टी की सदस्यता लेंगी। चाचौड़ा विधानसभा से ममता आप की उम्मीदवार हो सकती हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



