Bhopal News: सड़क पर कल से नहीं चलेगा बहाना, राजधानी में पीछे बैठने वाले को भी पहनना होगा हेलमेट, वरना चालान होगा तगड़ा !
Bhopal News: राजधानी में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन अब और सख्त रुख अपनाने जा रहा है। अगर आप दोपहिया वाहन चलाते हैं, तो अब सिर्फ चालक ही नहीं, बल्कि पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा।
Bhopal News
- एडीजी पीटीआरआई के निर्देश पर 6 नवंबर से प्रदेशभर में सेफ्टी ड्राइव शुरू।
- दोनों सवारों के लिए हेलमेट अनिवार्य, नियम तोड़ने पर चालान निश्चित।
- भोपाल में 16 स्थानों पर पुलिस तैनात कर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
Bhopal News: भोपाल: राजधानी में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन अब और सख्त रुख अपनाने जा रहा है। अगर आप दोपहिया वाहन चलाते हैं, तो अब सिर्फ चालक ही नहीं, बल्कि पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। नियमों की अनदेखी करने वालों पर कल, 6 नवंबर से चालान की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
Bhopal News: एडीजी के निर्देश पर सेफ्टी मुहिम शुरू
एडीजी पीटीआरआई (Police Training and Research Institute) के निर्देश पर प्रदेश भर में यह नई सेफ्टी मुहिम शुरू की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए यह कदम जरूरी था। प्रशासन ने आज यानी मंगलवार को अंतिम बार लोगों को समझाइश दी है, ताकि बुधवार से किसी को यह कहने का मौका न मिले कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी।
भोपाल में 16 स्थानों पर कल से सख्त चेकिंग शुरू
भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि बुधवार से शहर के 16 प्रमुख चौराहों और सड़कों पर हेलमेट जांच अभियान चलाया जाएगा। इन स्थानों में टीटी नगर, बोर्ड ऑफिस, 10 नंबर मार्केट, न्यू मार्केट, एमपी नगर, हबीबगंज, भेल, बैरागढ़, कोलार रोड, लालघाटी, करोंद, सीहोर रोड, विद्या नगर, शाहपुरा, होशंगाबाद रोड और गोविंदपुरा शामिल हैं। हर चेकिंग पॉइंट पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे। दोपहिया चालक या पीछे बैठा व्यक्ति अगर बिना हेलमेट पाया गया, तो उसका चालान तत्काल काटा जाएगा। पुलिस के अनुसार, चालान की राशि ₹500 से ₹1000 तक रखी गई है।
पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट जरूरी क्यों?
सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि दोपहिया हादसों में 30% से अधिक मौतें पीछे बैठे व्यक्ति की सिर पर चोट लगने के कारण होती हैं। ऐसे में केवल चालक को हेलमेट पहनाना पर्याप्त नहीं है। इसलिए अब पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है।
Bhopal News: पहले समझाइश, अब सख्ती
पिछले कुछ दिनों से भोपाल पुलिस ने शहरभर में अभियान चलाकर लोगों को इस नए नियम की जानकारी दी थी। अब इस समझाइश का दौर खत्म हो रहा है। कल यानी 6 नवंबर से ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में होगी।
प्रदेशभर में अभियान का असर दिखेगा
केवल भोपाल ही नहीं, बल्कि इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर और रीवा जैसे सभी बड़े शहरों में भी यह मुहिम एक साथ शुरू होगी। हर जिले के एसपी को इसके पालन की निगरानी का जिम्मा दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



