ब्वॉयफ्रेंड के साथ देखा ‘द केरल स्टोरी’, थियेटर से बाहर आते ही दर्ज कराया FIR, लगाए सनसनीखेज आरोप
यह पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का हैं। युवती की शिकायत पर पुलिस आरोपी फैजान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Girlfriend accuses boyfriend of conversion
इंदौर: एमपी के शहर मध्यप्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। यहाँ एक युवती ने पहले अपने प्रेमी के साथ द केरल स्टोरी फिल्म देखी और फिर थियेटर से बाहर आने के बाद बॉयफ्रेंड पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया। प्रेमिका ने प्रेमी पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा हैं की बॉयफ्रेंड फैजान उसका धर्म परिवर्तन (Girlfriend accuses boyfriend of conversion) कराना चाहता है।
‘नहीं चाहिए बहनों को एक हजार रुपए’, महिला अभ्यर्थियों ने शिवराज सरकार को दी चेतावनी
वहशी निकला निकला पूर्व सरपंच, अपने दोस्तों के साथ युवती को बनाया हवस का शिकार, जांच में जुटी पुलिस
इसके अलावा प्रेमिका ने यह भी बताया हैं की फैजान ने उसके साथ मारपीट भी की हैं। (Girlfriend accuses boyfriend of conversion) यह मारपीट उसने केरल स्टोरी फिल्म देखने की वजह से की हैं। यह पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का हैं। युवती की शिकायत पर पुलिस आरोपी फैजान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Facebook



