Path-Vikreta Mahasammelan

Path-Vikreta Mahasammelan: राजधानी में आज होगा पथ-विक्रेताओं का महासम्मेलन, वितरित किए जाएंगे हितलाभ

Path-Vikreta Mahasammelan: Path-Vikreta Mahasammelan: राजधानी में आज होगा पथ-विक्रेताओं का महासम्मेलन, वितरित किए जाएंगे हितलाभ

Edited By :   September 23, 2023 / 11:52 AM IST

Path-Vikreta Mahasammelan: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पथ-विक्रेताओं का महासम्मेलन होने जा रहा है। इस महासम्मेलन में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेता शामिल होंगे। वहीं, 413 नगरीय निकाय और समस्त ग्राम पंचायतें वर्चुअली जुड़ेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज इस महासम्मेलन को संबोधित करेंगे।

Read more: CG Politics: ’75 साल के बाद महिलाओं को 33% आरक्षण का प्रतिनिधित्व दिया..’ केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कही ये बातें 

मिली जानकारी के अनुसार, पथ-विक्रेताओं का महासम्मेलन लाल परेड मैदान में होगा। इस महासम्मेलन में सीएम शिवराज पथ-विक्रेताओं से चर्चा करेंगे। इस महासम्मेलन में मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री स्व-निधि और मुख्यमंत्री स्व-निधि के हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किए जाएंगे। आयोजन स्थल पर पीएम स्व-निधि व सीएम स्व-निधि के स्टॉल भी लगेंगे। महासम्मेलन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह शामिल होंगे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें