Publish Date - February 15, 2025 / 11:47 AM IST,
Updated On - February 15, 2025 / 11:47 AM IST
Groom Breaks Marriage for Thar: थार दोगे तो बात करोे...वरना माफ करो, वैलेंटाइन डे के दिन टूटी बेटी की शादी / Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
दहेज के रूप में थार गाड़ी की मांग पर शादी टूट गई
लड़के वालों ने शादी के समय पर गाड़ी की मांग की
लड़की पक्ष ने इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई
भोपाल: Groom Breaks Marriage for Thar देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, जिसकी खबरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं। इन वीडियो और खबरों में कुछ मेजदार और नोकझोंक से भरे लोटपोट करने वाले हैं। लेकिन दूसरी ओर निराश करने वाली भी कई खबरें सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां दहेज में थार नहीं मिलने पर लड़के वालों ने शादी तोड़ दी।
Groom Breaks Marriage for Thar मिली जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी एक युवती की शादी राजगढ़ के युवक से तय हुई थी। तय डेट के अनुसार शादी वैलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी को होनी थी, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी थी। बताया गया कि शादी स्वागत मैरिज गार्डन में होनी थी। लेकिन ऐन वक्त पर लड़के वालों ने थार गाड़ी की मांग कर दी। वहीं, लड़की वालों ने असमर्थता जताई तो उन्होंने बारात लाने से इनकार कर दिया।
भोपाल के नारियल खेड़ा के रहने वाले लड़की के पिता रामभरोसे भिलाला ने आरोप लगाते हुए बताया कि कि तीन साल पहले शादी तय की थी। लेकिन लड़के वालों ने ऐन समय पर थार की मांग रख दी और बिना गाड़ी लिए आने से मना कर दिया, हम इंतजार करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब लड़के वालों से संपर्क किया, तो साफ मना कर दिया और कहा-थार नहीं देंगे तो शादी नहीं करेंगे। हालांकि अभी तक लड़की पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है।