Groom Breaks Marriage for Thar: थार दोगे तो बात करोे…वरना माफ करो, वैलेंटाइन डे के दिन टूटी बेटी की शादी, ऐन वक्त पर दूल्हे वालों ने कर दी डिमांड

Groom Breaks Marriage for Thar: थार दोगे तो बात करोे...वरना माफ करो, वैलेंटाइन डे के दिन टूटी बेटी की शादी, ऐन वक्त पर दूल्हे वालों ने कर दी डिमांड

  • Reported By: Vivek Pataiya

    ,
  •  
  • Publish Date - February 15, 2025 / 11:47 AM IST,
    Updated On - February 15, 2025 / 11:47 AM IST

Groom Breaks Marriage for Thar: थार दोगे तो बात करोे...वरना माफ करो, वैलेंटाइन डे के दिन टूटी बेटी की शादी / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दहेज के रूप में थार गाड़ी की मांग पर शादी टूट गई
  • लड़के वालों ने शादी के समय पर गाड़ी की मांग की
  • लड़की पक्ष ने इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई

भोपाल: Groom Breaks Marriage for Thar देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, जिसकी खबरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं। इन वीडियो और खबरों में कुछ मेजदार और नोकझोंक से भरे लोटपोट करने वाले हैं। लेकिन दूसरी ओर निराश करने वाली भी कई खबरें सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां दहेज में थार नहीं मिलने पर लड़के वालों ने शादी तोड़ दी।

Read More: CG Nikay Election 2025 Counting Update: कुरुद-भखारा में भाजपा तो मगरलोड में कांग्रेस.. जानिए धमतरी जिले के निकायों में कहां-कौन जीता?

Groom Breaks Marriage for Thar मिली जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी एक युवती की शादी राजगढ़ के युवक से तय हुई थी। तय डेट के अनुसार शादी वैलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी को होनी थी, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी थी। बताया गया कि शादी स्वागत मैरिज गार्डन में होनी थी। लेकिन ऐन वक्त पर लड़के वालों ने थार गाड़ी की मांग कर दी। वहीं, लड़की वालों ने असमर्थता जताई तो उन्होंने बारात लाने से इनकार कर दिया।

Read More: Raipur Nikay Election Result LIVE: रायपुर के 58 वार्डों पर बीजेपी जीत की ओर, इतने पर कांग्रेस ने बनाई बढ़त, जानें क्या है रायपुर निगम का हाल

भोपाल के नारियल खेड़ा के रहने वाले लड़की के पिता रामभरोसे भिलाला ने आरोप लगाते हुए बताया कि कि तीन साल पहले शादी तय की थी। लेकिन लड़के वालों ने ऐन समय पर थार की मांग रख दी और बिना गाड़ी लिए आने से मना कर दिया, हम इंतजार करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब लड़के वालों से संपर्क किया, तो साफ मना कर दिया और कहा-थार नहीं देंगे तो शादी नहीं करेंगे। हालांकि अभी तक लड़की पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है।

Read More: CG Nikay Election 2025 Counting Update: दुखी आत्मा पार्टी को जनता ने किया खुश, अध्यक्ष पद पर जमाया कब्जा, नहीं चला भाजपा और कांग्रेस का जादू 

क्या दहेज में थार गाड़ी की मांग करना कानूनन गलत है?

हां, दहेज की मांग करना भारतीय कानून के तहत अपराध है और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं।

शादी टूटने के बाद लड़की को क्या करना चाहिए?

लड़की को अपने परिवार के साथ इस मामले की उचित कानूनी सलाह लेनी चाहिए और किसी भी प्रकार के मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न से बचने के लिए कदम उठाने चाहिए।

क्या लड़के वालों को दहेज के रूप में गाड़ी या अन्य सामान की मांग करना चाहिए?

नहीं, दहेज की मांग करना पूरी तरह से गलत है और समाज के लिए भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।

क्या इस मामले में लड़की को कानूनी मदद मिल सकती है?

हां, लड़की को दहेज प्रथा के खिलाफ कानून के तहत मदद मिल सकती है, और यह मामला कानूनी रूप से न्यायालय में भी लाया जा सकता है।

क्या दहेज की मांग से शादी टूटने पर लड़की को मानसिक तनाव हो सकता है?

हां, दहेज की मांग से शादी टूटने पर लड़की को मानसिक और भावनात्मक तनाव हो सकता है, और इसके लिए मनोवैज्ञानिक सहायता की जरूरत हो सकती है।