Bhopal Bus Accident: सड़क पर मौत बनकर दौड़ी तेज रफ्तार स्कूल बस, एक साथ कई वाहनों को मारी टक्कर, हादसे का वीडियो आया सामने

Bhopal Bus Accident: सड़क पर मौत बनकर दौड़ी तेज रफ्तार स्कूल बस, एक साथ कई वाहनों को मारी टक्कर, हादसे का वीडियो आया सामने

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 01:44 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 02:10 PM IST

Road Accident/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • अनियंत्रित स्कूल बस ने 8 वाहनों को टक्कर मार दी।
  • हादसे में एक युवती की मौत।
  • बस का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा।

भोपाल। Bhopal Bus Accident: भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर स्कूल बस ने 8 वाहनों को टक्कर मार दी। बस हादसे का CCTV सामने आया है। बस रोशनपुरा से बाणगंगा की तरफ ढलान वाली सड़क से नीचे चौराहे पर आ रही थी। इस दौरान चौराहे पर रेड सिग्नल के चलते काफी संख्या में वाहन सवार खड़े थे। तेज रफ्तार बस चौराहे पर खड़ी गाड़ियों को रौंदते हुए आगे जाकर डिवाइडर से टकरा गई।

Read More: Gopal Singh Chauhan Viral Video: ‘एक-एक गोली से छह यादव मरेंगे..’ कांग्रेस के पूर्व विधायक का विवादित वीडियो वायरल, अब दे रहे ऐसी सफाई

बता दें कि, बस पहले तो कार को टक्कर मारी, इसके बाद आगे खड़े मोटरसाइकिल सवारों को कुचलते हुए निकली। इस हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई है ,जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि, बस के ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है।

Read More: Airports Open: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, सीजफायर के बाद खोले गए सभी 32 एयरपोर्ट, फिर उड़ान भरेंगे पैसेंजर प्लेन

Bhopal Bus Accident: वहीं मिली जानकारी के अनुसार, बस ड्राइवर के चिल्लाने की भी लोगों ने आवाज सुनी वह चलती बस में लोगों से किनारे हो जाओ कहते हुए चिल्ला रहा था। वीडियो में भी घटना कि, भयानकता नजर आ रही है। महज कुछ ही सेकण्ड्स में बस ने गाड़ी सहित लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। बस ने CNG कार को टक्कर मारी, गनीमत रही कि कार का CNG सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ वरना घटना में और ज्यादा नुकसान हो सकता था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

 

ताजा खबर