IAS Niyaz Khan on Bakrid: बकरीद पर बयान देकर फिर सुर्ख़ियों में IAS नियाज खान.. लिखा, “पशुओं का खून बहाना.. उचित नही”

IAS नियाज खान 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पहले वह राज्य सेवा में प्रशासनिक अधिकारी थे, उन्हें प्रमोट कर आईएएस अधिकारी बनाया गया और मध्य प्रदेश कैडर दिया गया।

IAS Niyaz Khan on Bakrid: बकरीद पर बयान देकर फिर सुर्ख़ियों में IAS नियाज खान.. लिखा, “पशुओं का खून बहाना.. उचित नही”

IAS Niyaz Khan opposed the sacrifice on Bakrid || Image- IBC24 News File

Modified Date: June 5, 2025 / 06:46 pm IST
Published Date: June 5, 2025 6:46 pm IST

IAS Niyaz Khan opposed the sacrifice on Bakrid: भोपाल: धार्मिक मान्यताओं, उनकी कुरीतियाँ और परम्पराओं को लेकर अक्सर बयान देने वाले मध्यप्रदेश के चचित आईएएस अधिकारी नियाज खान एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है। आईएएस नियाज खान ने इस बार मुस्लिमों में कुर्बानी से जुड़े पर्व बकरीद पर सोशल मीडिया में बातें लिखी हैं।

Read More: Gold Silver Price 5 June: क्या सच में सोना-चांदी 1 लाख रुपये के पार? 5 जून की रेट लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे!

क्या लिखा IAS ने?

इस बार आईएएस अफसर नियाज खान ने बकरीद पर्व पर कुर्बानी के खिलाफ बातें लिखते हुए पर्यावरण प्रेम की वकालत की है। नियाज खान ने अपने दो सोशल मीडिया पोस्ट में पहले में लिखा, “पशुओं का खून बहाना कही से कही तक उचित नही…” वही इसके बाद किये एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, पेड़- पौधे, जीव जंतु इन सबकी रक्षा होनी चाहिए…”

 ⁠

Read Also: Indore News: मर गई माँ की ममता! अपने ही जिगर के टुकड़े को घर के आंगन में बनी टंकी में मार कर फेंका, वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

कौन है IAS नियाज खान?

IAS Niyaz Khan opposed the sacrifice on Bakrid: गौरतलब है कि, IAS नियाज खान 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पहले वह राज्य सेवा में प्रशासनिक अधिकारी थे, उन्हें प्रमोट कर आईएएस अधिकारी बनाया गया और मध्य प्रदेश कैडर दिया गया। लेकिन, वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। ब्राह्मण द ग्रेट और वॉर ऑफ कलियुग जैसे चर्चित नॉवेल लिख चुके IAS नियाज खान इन्ही वजहों से विवादों में भी रहते है। वही अब उनके नए पोस्ट से मुस्लिम समुदाय क्या प्रतिक्रिया देती है, ये देखना दिलचस्प होगा।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown