IBC24 Janjatiya Pragya/Image Source: IBC24
IBC24 Janjatiya Pragya: मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर IBC24 द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “जनजातीय प्रज्ञा” का आगाज़ आज दोपहर 2 बजे राजधानी भोपाल में हुआ। इस महत्वपूर्ण मंच पर राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, अब तक की उपलब्धियों, और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत संवाद किया जा रहा है। महामंथन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश की कई बड़ी हस्तियाँ शिरकत कर रही हैं।
IBC24 Janjatiya Pragya: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने बेटे की शादी को लेकर खर्चों को सीमित करने और बच्चों में संस्कार विकसित करने पर जोर दिया। सीएम ने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से इस तरह के मामलों में शामिल नहीं होने की आदत डाली है लेकिन इस बार उन्होंने बच्चों की शादी और परिवारिक खर्चों के संबंध में अपनी राय साझा की। मोहन यादव ने बताया कि उनकी अपनी विधानसभा क्षेत्र में लोग भी इस बात को मानते हैं कि शादी, ब्याह और अन्य पारिवारिक आयोजनों में अनावश्यक खर्चों से बचना चाहिए। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए और मेहनत से कमाए गए पैसों का सही उपयोग करना चाहिए।
IBC24 Janjatiya Pragya: सीएम ने यह भी बताया कि पिछली बार उनके बेटे की शादी में केवल 25-50 लोग शामिल हुए थे। इस बार भी परिवार ने सज-धज सीमित रखा और समारोह को सहज तरीके से आयोजित किया। उन्होंने कहा कि उनके बेटे और बेटी दोनों डॉक्टर हैं और बच्चों ने भी उनके दृष्टिकोण को स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि संस्कार की शिक्षा घर में सहजता से, संवाद और आचरण के माध्यम से बच्चों में विकसित होती है। उन्होंने माता-पिता को सुझाव दिया कि बच्चों के साथ विश्वास और चर्चा बनाए रखना और अपने व्यवहार में अनुशासन दिखाना जरूरी है। सीएम ने अंत में कहा कि जैसे-जैसे माता-पिता अपने बच्चों के लिए अच्छे संस्कार तैयार करेंगे, उनका असर स्वाभाविक रूप से बच्चों पर पड़ेगा और यह आने वाली पीढ़ी के लिए एक सकारात्मक उदाहरण बनेगा।