Incentive amount to Farmers: किसानों को धान उपार्जन पर प्रति हेक्टेयर 4000 रु की प्रोत्साहन राशि, गेहूं का उपार्जन 2600 रुपये प्रति क्विंटल, CM का ऐलान
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास रहेगा कि चुनाव से पहले जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया जाए। इन नई योजनाओं के माध्यम से सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
Incentive amount of Rs 4000 to farmers || image- Depositphotos Depositphotos
- किसानों को मिलेगा 4000 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन, कृषि क्षेत्र होगा सशक्त
- गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़कर 2600 रुपये प्रति क्विंटल, किसानों को मिलेगा उचित मूल्य
- विक्रमोत्सव न्याय समागम में मुख्यमंत्री मोहन यादव की बड़ी घोषणाएँ, वादों को पूरा करेगी सरकार
Incentive amount of Rs 4000 to farmers: उज्जैन: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रति हेक्टेयर 4000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। यह निर्णय राज्य में कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से लिया गया है।
Read More: #SarakarOnIBC24: MP Congress की मीटिंग, विधायकों ने डाले हथियार, संगठन से ज्यादा सीट जरुरी
गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़कर 2600 रुपये प्रति क्विंटल
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने गेहूं के समर्थन मूल्य में वृद्धि की घोषणा की है। अब किसानों को उनकी गेहूं की फसल के लिए 2600 रुपये प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य मिलेगा, जिससे उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा।
विक्रमोत्सव न्याय समागम के समापन पर घोषणाएँ
Incentive amount of Rs 4000 to farmers: उज्जैन में आयोजित विक्रमोत्सव न्याय समागम के समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत में इन योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार चुनाव से पहले किए गए सभी वादों को धीरे-धीरे पूरा करेगी।
सरकार की प्रतिबद्धता: चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास रहेगा कि चुनाव से पहले जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया जाए। इन नई योजनाओं के माध्यम से सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
मध्यप्रदेश सरकार कृषि एवं किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों की समृद्धि के किसी भी प्रयास में हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मध्यप्रदेश में धान के लिए किसानों को मुख्यमंत्री कृषक प्रोन्नति योजना के अंतर्गत ₹4000/हेक्टेयर अतिरिक्त लाभ देंगे।
इसके साथ ही गेहूँ के किसानों को… pic.twitter.com/HyMewdPMJa
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 1, 2025

Facebook



