India-Bhutan Mystic Mountain Tour: समर वेकेशन में भूटान घूमने का मौका.. IRCTC लेकर आया जबरदस्त टूर प्लान, इस दिन से शुरू हो रही यात्रा 

India-Bhutan Mystic Mountain Tour: समर वेकेशन में भूटान घूमने का मौका.. IRCTC लेकर आया जबरदस्त टूर प्लान, इस दिन से शुरू हो रही यात्रा 

India-Bhutan Mystic Mountain Tour: समर वेकेशन में भूटान घूमने का मौका.. IRCTC लेकर आया जबरदस्त टूर प्लान, इस दिन से शुरू हो रही यात्रा 

India-Bhutan Mystic Mountain Tour/Image Credit: Wikipedia

Modified Date: May 26, 2025 / 02:35 pm IST
Published Date: May 26, 2025 2:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन से भारत-भूटान मिस्टिक माउंटेन टूर
  • 28 जून 2025 से शुरू होगी यात्रा
  • IRCTC द्वारा टूरिस्ट के लिए एक स्पैशल टूरिस्ट ट्रेन चलाई जाएगी

साक्षी त्रिपाठी, भोपाल। India-Bhutan Mystic Mountain Tour: अगर आप भी समर वेकेशन के लिए कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। बता दें कि, IRCTC द्वारा टूरिस्ट के लिए एक स्पैशल टूरिस्ट ट्रेन चलाई जाएगी। भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन से भारत-भूटान मिस्टिक माउंटेन टूर की एक अनोखी और यादगार यात्रा 28 जून 2025 से शुरू होगी।

Read More: Covid 19 Cases in India Today : भारत में 1000 के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, मिल रहे कोरोना के 2 नए वैरिएंट के केस, जानिए किस राज्य में कितने मरीज

यह खास यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और पूर्वोत्तर भारत की आध्यात्मिक, प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक विरासत को समेटते हुए भूटान के शांत और मनमोहक जगह यात्रियों को लेकर जाएगी। इस यात्रा का पहला पड़ाव गुवाहाटी होगा, यहां यात्री प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विविधता का आनंद लेंगे। इसके बाद चेरापूंजी की एक दिवसीय यात्रा कराई जाएगी, जहाँ ‘सेवन सिस्टर्स जलप्रपात’, ‘नोहकलिकाई फॉल्स’ और ‘एलिफेंट फॉल्स’ जैसे विख्यात प्राकृतिक स्थल यात्रियों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसके बाद समूह शिलांग वापस लौटेगा।

 ⁠

Read More: Cyber Commandos: जल, थल और वायु के बाद अब साइबर कमांडो की बारी..! डिजिटल वॉर से निपटने के लिए तैयार हुई स्पेशल टीम, जानें कैसे करेंगे काम

थिंपू में स्थानीय महत्वपूर्ण जगहों पर घुमाया जाएगा, जिसमें मोतीथांग चिड़ियाघर, नेशनल लाइब्रेरी, पारंपरिक चित्रकला विद्यालय, हस्तशिल्प बाज़ार और शामिल हैं। भूटान यात्रा का अंतिम चरण पारो में खत्म होगा, जो अपनी सीढ़ीनुमा धान के खेतों, पारंपरिक फार्महाउसों और आध्यात्मिक वातावरण के लिए मशहूर है, तो अगर आप भी वेकेशन का मजा लेना चाहते हैं और भूटान की यात्रा करने की सोच रहे तो आपके लिए ये अच्छी खबर हो सकती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में