PM Modi in Bhopal : भारत तभी विकसित होगा जब गांव विकसित होगा, पीएम मोदी ने क्यों कही ये बातें
India Will Be Developed Only When Villages Are Developed भारत तभी विकसित होगा जब गांव विकसित होगा, पीएम मोदी ने क्यों कही ये बातें
India will develop only when the village will develop, why did PM Modi say these things
PM Modi in Bhopal भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एक साथ 5 नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से दो वंदेभारत ट्रेनें अकेले मध्य प्रदेश के लिए चलाई गई हैं। मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे बड़ी सौगात माना जा रहा है।
Read More: वोट बैंक की भूखी पार्टियां कर रहीं तीन तलाक और यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध, पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब
PM Modi in Bhopal इसके बाद प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भोपाल के नेहरू स्टेडियम में आयोजित ’मेरा बूथ सबसे मजबूत’ संवाद कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के करीब 10 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही संवाद किया। इस दौरान पीएम मोदी ने देश के विकास को लेकर बड़ी बाते कहीं।
Read More: MP में PM Live ! मोदी बोले BJP पहली ऐसी पार्टी जिसके लिए दल से बड़ा देश, मुझे भी ऐसी पार्टी का कार्यकर्ता होने पर गर्व
PM Modi in Bhopal ’मेरा बूथ सबसे मजबूत’ संवाद कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कार्यकर्ता के दिल में और ज्यादा काम करने की भूख होना… ये बहुत बड़ी ताकत है। भारत विकसित तभी होगा जब गांव विकसित होगा। इसके लिए छोटे-छोटे प्रयास भी बहुत बड़ा असर दिखा सकते हैं। जैसे- हमारा गांव कैसे हरा-भरा हो, सोलर को कैसे बढ़ाएं…सोलर एनर्जी की कैसे आदत डालें। पीएम मोदी ने आगो कहा कि बैंकों से मदद कैसे दिलवाएं… भाजपा कार्यकर्ता ये सोचें कि मेरे बूथ में कोई बच्चा ड्रॉप आउट नहीं होगा। बेटा हो या बेटी… हर शत-प्रतिशत शिक्षित होगा। ये सेवा भी होगी और भाजपा का भी काम हो जाएगा।

Facebook



