देवी अहिल्याबाई के जीवन के प्रेरक पहलुओं को देशभर में प्रदर्शित किया जाएगा : मोहन यादव

देवी अहिल्याबाई के जीवन के प्रेरक पहलुओं को देशभर में प्रदर्शित किया जाएगा : मोहन यादव

देवी अहिल्याबाई के जीवन के प्रेरक पहलुओं को देशभर में प्रदर्शित किया जाएगा : मोहन यादव
Modified Date: September 1, 2024 / 10:56 pm IST
Published Date: September 1, 2024 10:56 pm IST

इंदौर, एक सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार पूर्ववर्ती होलकर राजवंश (मराठा मालवा राज्य) की महारानी देवी अहिल्याबाई के जीवन के प्रेरक पहलुओं को देशभर में प्रदर्शित करेगी।

मुख्यमंत्री ने देवी अहिल्याबाई की 229वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने यह कार्यक्रम आयोजित करने और पूर्व महारानी के जीवन के प्रेरणादायक पहलुओं को देशभर में लोकप्रिय बनाने के लिए एक समिति गठित की है।

उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार अहिल्याबाई के जीवन के विभिन्न पहलुओं को लोगों के बीच रखेगी ताकि लोग उन पहलुओं से प्रेरणा ले सकें।

 ⁠

यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही ‘अहिल्याबाई उत्सव’ समिति के सदस्यों के नामों पर अपनी मुहर लगा दी है और सोमवार को औपचारिक रूप से उनकी घोषणा की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार देवी अहिल्याबाई की विरासत को बढ़ावा देने में शामिल गैर-सरकारी संगठनों को भी हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

भाषा रवि कांत रवि कांत धीरज

धीरज


लेखक के बारे में