Investment Opportunity in MP | Image Source | IBC24
भोपाल: Investment Opportunity in MP: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेंगलुरु में आयोजित इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश कार्यक्रम में निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश निवेश के लिए एक उभरता हुआ हब बन चुका है जहां उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल, आधुनिक नीतियां और सरकार का सक्रिय सहयोग उपलब्ध है।
Investment Opportunity in MP: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नई औद्योगिक नीतियां, सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम, पर्याप्त लैंड बैंक, विश्वसनीय बिजली-पानी आपूर्ति और बैकलॉग सब्सिडी भुगतान जैसे सुधार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक निवेशकों से 7935 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिनसे 18,975 नए रोजगार सृजित होंगे। उन्होंने रायसेन जिले में बीईएमएल (BEML) को 148 एकड़ भूमि आवंटन की घोषणा करते हुए बताया कि यहां 1800 करोड़ रुपये की लागत से रेल कोच निर्माण इकाई स्थापित की जा रही है जो प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य को नई दिशा देगी।
निवेशक और उद्योगपति बंधुओं का मध्यप्रदेश में हार्दिक स्वागत-अभिनंदन है…#InvestMPBengaluru #InvestMP #InvestInMP #InvestmentOpportunity pic.twitter.com/PN0cM2Fmcl
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 14, 2025
Investment Opportunity in MP: मुख्यमंत्री ने टेक्सटाइल, आईटी, फार्मा, पर्यटन और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं साझा कीं। उन्होंने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मिले प्रस्तावों को जमीन पर उतारने में राज्य सरकार ने तेज़ी से कार्य किया है और अब तक 5260 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की जा चुकी है। सेशन में BEML, लैप इंडिया और ANSR जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए और मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर सकारात्मक रुख जताया।
निवेश को लेकर बेंगलुरु का प्रवास अत्यंत सफल रहा।
आज मध्यप्रदेश के लिए लगभग ₹8,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 19,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हमारी सरकार निवेशक बंधुओं को निवेश फ्रेंडली… pic.twitter.com/69jCarYHIq
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 14, 2025
Read More : 15 May 2025 Ka Rashifal: आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत, बन रहे हैं कई शुभ योग, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
Investment Opportunity in MP: उन्होंने कहा कि एमपी अब टेक्नोलॉजी और इनोवेशन हब के रूप में उभर रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा की भारत अब निर्णायक कार्रवाई करता है, और सशक्त राष्ट्र के रूप में विश्वपटल पर उभर रहा है। भारतीय सेना की वीरता और नेतृत्व की दृढ़ता पर हमें गर्व है।