Publish Date - February 13, 2025 / 12:25 PM IST,
Updated On - February 13, 2025 / 12:25 PM IST
Job Only for Hindus: 'सिर्फ हिंदुओं को मिलेगी नौकरी, थूक जिहाद से बचने के लिए सिर्फ हिंदुओं को नौकरी दें' / Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
'हिंदू लोगों की ही दी जाएगी नौकरी'
इस पोस्टर में महिला जागौरी समिति की अध्यक्ष साधना नंदू यादव का नाम
केवल हिंदुओं को ही नौकरी दी जाए, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें
भोपाल: Job Only for Hindus राजधानी भोपाल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जहांगीराबाद चौराहे लगे एक पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इस पोस्टर में साफ-साफ लिखा गया है कि ‘हिंदू लोगों की ही दी नौकरी जाएगी’। बताया जा रहा है कि ये होर्डिंग महिला जागौरी समिति ने लगवाई है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी राजनीतिक दल का बयान सामने नहीं आया है, लेकिन एक बात तो तय है कि इस होर्डिंग को लेकर सियासत में भूचाल आएगा।
Job Only for Hindus मिली जानकारी के अनुसार भोपाल जहांगीराबाद चौराहे पर एक होडिंग लगाई गई है, जिसमें लिखा गया है ”केवल हिंदू बंधुओं के नाम, काम और महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर। अपने आवश्यक काम के लिए अपने बंधुओं से सपर्क कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस होर्डिंग में कई लोगों के नाम और नंबर भी दिए गए हैं जो अलग-अलग व्यवसाय और कारोबार से जुड़े हुए हैं।
वहीं, होर्डिंग में महिला जागौरी समिति की अध्यक्ष की तस्वीर भी है, जिसमें लिखा है ”साधना नंदू यादव, अध्यक्ष महिला जागौरी समिति। होर्डिंग लगाने वाले नंदू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘थूक जिहाद से बचने के लिए सिर्फ हिंदुओं को नौकरी दें, हिंदुओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि सिर्फ हिंदुओं को नौकरी दें।