Kamal Nath Latest News: भाजपा में जाने के सवाल से झल्लाए कमलनाथ.. कहा, ‘अभी तेरहवीं में जा रहा हूँ, आप भी चलिए’..
kya kamalnath bjp me jayenge
भोपाल: मध्यप्रदेश में बड़े सियासी उथलपुथल की आशंका जताई जा रही हैं। दावा किया जा रहा हैं कि कांग्रेस के सबसे क्षत्रपों में शुमार पूर्व सीएम कमलनाथ भाजपा का दामन थाम सकते हैं। पिछले एक हफ्ते से इस आशंका ने जहाँ कांग्रेस नेताओं की नींद उड़ा रखी हैं तो भाजपा के नेताओं ने इस सवाल पर चुप्पी साध लिया हैं।
मीडिया जगत में भी इस संभावनाओं को लेकर काफी हलचल हैं। टीवी से लेकर अखबार के रिपोर्टर इस बात की पुष्टि में जुटे हैं कि क्या वास्तव में मध्य प्रदेश की सियासत में इतना बड़ा उलटफेर होने वाला हैं कि कांग्रेस और गांधी परिवार के सबसे विश्वस्त नेता कमलनाथ भाजपा में एंट्री लेंगे? इन्ही सवालों के जवाब के लिए मीडिया कर्मी लगातार कमलनाथ से सम्पर्क की कोशिश में हैं और सवाल पूछ रहे हैं।
वही पिछले दिनों इसी मामले को लेकर एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब कमल नाथ भाजपा में शामिल होने के सवाल से झल्ला गए। हालाँकि उन्होंने मीडिया कर्मियों के खिलाफ नाराजगी तो जाहिर नहीं कि लेकिन भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि वह जो भी फैसला लेंगे उन्हें जरूर बताएँगे। वह यह भी बताएँगे कि भाजपा में जा रहे हैं या नहीं। फिलहाल तो वह एक तेरहवीं में जा रहे हैं, आप को चलना हैं तो चलिए। देखें यह वीडियो..
रिपोर्टर: आप BJP में जा रहे हैं ?
कमलनाथ: अभी मैं तेरहवीं में जा रहा हूं, आपको चलना है.. तो चलिए. pic.twitter.com/ZGHCBmVxN1
— Priya singh (@priyarajputlive) February 18, 2024

Facebook



