MP Congress Meeting
MP Congress News: भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर सत्ता पर काबिज हो गई है। यहां कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। चुनावी परिणाम आने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार के साइड इफेक्ट देने लगे है। खंडवा और बुरहानपुर जिले के प्रभारी कैलाश कुंडल ने कमलनाथ को खत लिख पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी से मुक्त होने की इच्छा जताई है।
MP Congress News: खंडवा और बुरहानपुर जिले के विधानसभा कांग्रेस प्रभारी ने पीसीसी चीफ कमलनाथ से पद मुक्त होने का निवेदन किया है। कैलाश कुंडल ने पत्र में लिखा कि मैं दायित्वों को निभाने में सफल नहीं हो पाया हूं। पीसीसी के प्राप्त सभी निर्देशों को जिला कांग्रेस के सहयोग से संपन्न करने के लिए ईमानदारी से प्रयास किए। मैंने मिशन 2023 की असफलता के कारण अपने सभी दायित्व को निभाने में सफल नहीं हो पाया हूं।