Khelo India Youth Games में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा 5-5 लाख रुपए पुरस्कार, सीएम ने किया ऐलान

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को पांच-पांच लाख रुपए पुरस्कार देने का ऐलान किया है! Khelo India Youth Games Prize Money

Khelo India Youth Games में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा 5-5 लाख रुपए पुरस्कार, सीएम ने किया ऐलान
Modified Date: February 12, 2023 / 02:42 pm IST
Published Date: February 12, 2023 2:41 pm IST

भोपाल: Khelo India Youth Games Prize Money  Khelo India Youth Games का कल यानि शनिवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता के पदक विजेता राज्यों में पहले स्थान पर महाराष्ट्र और दूसरे स्थान पर हरियाणा रहा। वहीं, मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रदेश के खिलाड़ियों ने 96 पदक अपने नाम किए। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से खुश होकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को पांच-पांच लाख रुपए पुरस्कार देने का ऐलान किया है।

Read More: अब प्राइवेट कर्मचारियों को मिलेगी 180 दिन की छुट्टी का लाभ, वित्त विभाग ने दी मंजूरी, जानें किसे मिलेगा लाभ

Khelo India Youth Games Prize Money  बता दें कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने मलखम्भ में 5 गोल्ड और कायकिंग में 11 मेडल हासिल किए है। 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने 27 अलग-अलग गेम्स मे दम दिखाया है।

 ⁠

Read More: राज्यपाल के तबादले के बाद PCC चीफ मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा – आदिवासी विरोधी है भाजपा

वहीं दूसरी ओर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि गुलमर्ग में होने वाला खेलो इंडिया शीतकालीन खेल अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा जिसमें छह दिनों में 11 स्पर्धाओं में देश भर से 1500 खिलाड़ी भाग लेंगे।

Read More: ‘हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे…’ बॉयफ्रेंड की शादी पर भड़क उठीं प्रेमिकाएं, धरने पर बैठीं! 

ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अगले छह दिनों की अवधि में 11 खेल आयोजनों में भाग लेने के लिए देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 1500 से अधिक खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं। यह देश में शीतकालीन खेलों का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा।’’

Read More: इन राशियों पर बनेगा बुध योग, जातकों की खुल जाएगी किस्मत, होंगे मालामाल 

ठाकुर ने इस मौके पर तंगमर्ग में स्नो क्रिकेट मैच में भी भाग लिया जहां उनका गर्मजोशी से पारंपरिक स्वागत किया गया। ठाकुर ने कहा, ‘‘ हिमपात के बाद शीतकालीन खेल वहां हो रहे है जिससे धरती का स्वर्ग कहा जाता है। मैं गर्मजोशी से स्वागत और आतिथ्य के लिए स्थानीय लोगों का शुक्रगुजार हूं।’’

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"