‘कांग्रेस के KK’ ने गाया मुझे तेरी मोहब्बत, भाजपा के हितेश ने लिखा ईडी व सोनिया को समर्पित गीत, मजे लीजिए

KK mishra viral video: 'कांग्रेस के KK' ने गाया मुझे तेरी मोहब्बत, भाजपा के हितेश ने लिखा ईडी व सोनिया को समर्पित गीत, मजे लीजिए

‘कांग्रेस के KK’ ने गाया मुझे तेरी मोहब्बत, भाजपा के हितेश ने लिखा ईडी व सोनिया को समर्पित गीत, मजे लीजिए

KK MISHRA VIRAL VIDEO

Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: July 23, 2022 6:29 pm IST

KK mishra viral video: भोपाल। एमपी कांग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष केके मिश्रा का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल है। मिश्रा इसमें मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता गाते हुए दिख रहे हैं। भाजपा इसे चटखारे लेते हुए वायरल कर रही है।

ये भी पढ़ें- विद्या के मंदिर में मासूम के साथ हैवानियत, पकड़े गए पीली शर्ट वाले अंकल

KK mishra viral video: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी ने ट्वीट करके लिखा है, “मध्यप्रदेश मे लगातार करारी-हार के बाद “ED व सोनिया” जी को समर्पित, एक कांग्रेस कार्यकर्ता की दर्द भरी प्रार्थना/अरदास! आनंद लें, दर्द-ए-दिल का और दाद जरूर दें! अब बस यही काम है।”

 ⁠

ये भी पढ़ें- प्रदेश का पहला सर्टिफाइड ‘हर घर जल’ बना ये शहर, पीएम मोदी ने दी बधाई

KK mishra viral video: केके मिश्रा को गाना गाने का शौक है। उनका ये गाना पुराने किसी कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसमें वे मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा गाना गाते नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने मौजूदा हालात को देखते हुए इस पर तंज कसते हुए वायरल किया है। IBC24 इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता। इस संबंध में कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा से आईबीसी ने बात की तो उन्होंने कहा, ये मेरे व्यक्तिगत जीवन से संबंधित है। उन्होंने ये वीडियो ग्वालियर का 2 साल पुराना वीडियो बताया और आगे कहा कि बीजेपी ऐसे वीडियो डाल कर फर्जीबाड़ा करती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...