Rameshwar Sharma on Jitu Patwari : झूठ उतना ही बोले जितना समझ में आए..! जीतू पटवारी के बयान पर रामेश्वर शर्मा ने किया पलटवार, आरोपों का दिया मुंहतोड़ जवाब
Rameshwar Sharma on Jitu Patwari : हम किसी को नहीं डरा रहे हैं जिन्होंने राम का निमंत्रण ठुकराया है उनको पता नहीं कौन-कौन डरा रहा है
Rameshwar Sharma on Jitu Patwari : भोपाल। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के आरोप पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, ऐसा है कि वह अपने वादे की छन्नी लगाकर खुद देखें। हम जय जय सियाराम करके मैदान में है। भगवान उन सबका साथ देता है जो परमात्मा के चरणों में रहते हैं। बीजेपी के दबाव में कलेक्टर ने खजुराहो के प्रत्याशी का पर्चा निरस्त किए जाने के पटवारी के बयान पर कहा कि, ऐसा है झूठ उतना ही बोलना चाहिए जितना समझ में आए। दिन में झूठ नहीं बोला जाता चौतरफा भद पड़ रही है। लोग फार्म पर दस्तक करना ही भूल गए। यह भी हम नहीं बोला था क्या कि आप दस्तखत न करे।
Rameshwar Sharma on Jitu Patwari : प्रत्याशियों के डराने धमकाने के आरोप पर कहा कि, हम किसी को नहीं डरा रहे हैं जिन्होंने राम का निमंत्रण ठुकराया है उनको पता नहीं कौन-कौन डरा रहा है राम ही जानता है। बीजेपी के दावे को झूठा बताने पर कहा कि, हमारी पार्टी में तो कोई भी शामिल नहीं हुआ है तो फिर क्यों चिल्ला रहे हो यह भाग गया वह भाग गया। हमें तो किसी को शामिल करने की जरूरत ही नहीं है संपूर्ण सृष्टि में जो जो जन है वह राम कार्य से प्रफुल्लित है। राम राज्य से खुश है मोदी जी के कार्यों से खुश है आयुष्मान कार्ड से खुश है पाकिस्तान के इलाज से खुश है।

Facebook



