Madhya Pradesh Deputy CM Name: मध्यप्रदेश में भाजपा बनाएगी दो डिप्टी सीएम? आदिवासी महिला विधायक सहित इन नेताओं का नाम आया सामने

Madhya Pradesh Deputy CM Name: मध्यप्रदेश में भाजपा बनाएगी दो डिप्टी सीएम? आदिवासी महिला विधायक सहित इन नेताओं का नाम आया सामने

  •  
  • Publish Date - December 11, 2023 / 03:53 PM IST,
    Updated On - December 11, 2023 / 03:53 PM IST

भोपाल: Madhya Pradesh Deputy CM Name मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए जुट गई है। नए सीएम की रेस में कई कद्दावर नेताओं का नाम सामने आ रहा है। हालांकि कुछ ही देर में विधायक दल की बैठक होगी, जिसके बाद सीएम के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। लेकिन सीएम के चुनाव से पहले लोग ये जानना चाह रहे हैं कि मध्यप्रदेश में डिप्टी सीएम कौन होगा? बताया जा रहा है कि यहां दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं।

Read More: बैलगाड़ी में पापा और चाचा के साथ बैठकर जा रहा था बच्चा, तभी अचानक हो गई मौत, मचा हड़कंप 

Madhya Pradesh Deputy CM Name अब अगर भारतीय जनता पार्टी राज्य में डिप्टी सीएम तैनात करती है, तो इनमें एक आदिवासी चेहरा भी हो सकता है। ऐसा इसलिए क्यों कि भाजपा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में लीडर तय करेगी। बात मध्यप्रदेश की करें तो जानकारों का कहना है कि 2018 में भाजपा की हार की एक वजह आदिवासी वर्ग की नजरंदाजी भी थी। हालांकि, इस बार आदिवासी वोटर भाजपा के साथ नजर आए।

Read More: Girl Rape in Train: चलती ट्रेन में युवती के साथ दुष्कर्म, बाथरूम में छिपा था आरोपी, गेट तोड़कर पुलिस ने दबोचा 

डिप्टी सीएम पद की बात करें तो इस रेस में कई दिग्गजों का नाम सामने आया है, जो पार्टी ही नहीं अपने प्रदेश की सियासत में भी बड़ा नाम है। इन नामों में कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल, रीति पाठक, नरेंद्र सिंह तोमर का नाम शामिल हो सकता है। कहा ये भी जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा एक आदिवासी डिप्टी सीएम बना सकती है। डिप्टी सीएम के तौर पर महिला विधायक या आदिवासी चेहरा चुना जा सकता है।

Read More: Janjgir Thief Arrested: ट्रैक्टर की ट्राली करने वाले नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, इस तरह से दिया था वारदात को अंजाम

एमपी की मंडला सीट से इस बार संपतिया उइके ने जीत दर्ज की है। अब कहा जा रहा है कि अगर भाजपा दो डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला अपनाती है, तो आदिवासी चेहरा और महिला होने के चलते उइके भी दावेदार हो सकती हैं। हालांकि, उनके नाम को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।2013 में चुनाव लड़ने उतरी उइके को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन 2017 में अनिल माधव दवे के निधन के बाद उन्हें राज्यसभा भेजा गया था। इसके अलावा वह सरपंच और भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी रह चुकी हैं।

Read More: MP New CM Name: राजधानी में भाजपा कार्यालय के बाहर हंगामा, शिवराज, प्रहलाद पटेल के समर्थन में नारेबाजी कर रहे समर्थक

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp