Madhya Pradesh Police Recruitment: अब पुलिस में भर्ती हो सकेंगे ‘ट्रांसजेंडर’.. प्रोफाइल में अलग से जोड़ा गया जेंडर ऑप्शन, बन सकेंगे एसआई-एएसआई
मध्य प्रदेश के गृह विभाग की तरफ से सूबेदार और सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार एमपी कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Transgender in Police Recruitment || Image: ibc24 News File
- ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को मिला मौका
- एसआई-एएसआई पदों पर होगी भर्ती
- आवेदन की तारीख 29 अक्टूबर तक बढ़ी
Transgender in Police Recruitment: भोपाल: मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग के तहत भर्तियां की जानी है। कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षकों के लिए आने वाले दिनों में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस बीच प्रक्रिया में बदलाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल मध्यप्रदेश की सरकार ने पुलिस विभाग में ट्रांसजेंडर्स को भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौक़ा दिया है। इसके लिए ईसीबी की तरफ से कैंडिडेट्स प्रोफ़ाइल के जेंडर ऑप्शन में ‘ट्रांसजेंडर’ का ऑप्शन भी जोड़ा गया है। इस तरह अब इस वर्ग के युवा भी सुबेदार (स्टेनोग्राफर), एएसआई भर्ती और एसआई भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
बढ़ाई गई आवेदन की तारीख
Transgender in Police Recruitment: बता दें कि, कर्मचारी चयन मंडल ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवारों को राहत देते हुए भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर तक थी जो कि अब 29 अक्टूबर कर दी गई है।
500 पदों पर होगी भर्तियां
मध्य प्रदेश के गृह विभाग की तरफ से सूबेदार और सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार एमपी कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 500 पदों पर नियुक्ति किये जानी की तैयारी है।
READ MORE: दिवाली से पहले खूब होगा धन लाभ, इन राशि वालों के लिए आज गुड न्यूज, पढ़ें आज का राशिफल
READ ALSO: ईपीएफओ ने नियमों में किया बदलाव तो ओवैसी उठाया सवाल, अब EPFO ने दिया ये करारा जवाब

Facebook



