Mahaaryaman Scindia MPCA: महाआर्यमान ही होंगे MPCA के नए अध्यक्ष.. 2 सितम्बर को औपचारिक ऐलान, लगातार तीसरी पीढ़ी के पास राज्य क्रिकेट की कमान
चार अन्य सदस्य मैनेजिंग कमिटी में चुने गए हैं। एमपीसीए की कमान अब नई टीम के हाथ में होगी और क्रिकेट जगत में इससे नई ऊर्जा और दिशा की उम्मीद की जा रही है।
Mahaaryaman Scindia MPCA || Image- MPCA File
- महाआर्यमन होंगे MPCA के नए अध्यक्ष
- 2 सितंबर को होगा आधिकारिक ऐलान
- तीसरी पीढ़ी संभालेगी क्रिकेट की कमान
Mahaaryaman Scindia MPCA: भोपाल: मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। महाआर्यमन सिंधिया एसोसिएशन के अध्यक्ष होंगे। चुनाव प्रक्रिया में सभी पदों पर नाम साफ हो चुके हैं और अब 2 सितंबर को केवल औपचारिक तौर पर घोषणा की जाएगी।
सभी नाम तय, ऐलान बाकी
इस बार सभी पदों पर केवल एक-एक नामांकन हुआ, जिससे किसी पद पर मुकाबले की स्थिति नहीं बनी। जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए दो नाम आए थे, लेकिन बाद में दोनों उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए। नई टीम में महाआर्यमन सिंधिया अध्यक्ष, विनीत सेठिया उपाध्यक्ष, सुधीर असनानी सचिव, अरुंधति किरकिरे जॉइंट सेक्रेट्री और संजीव दुआ कोषाध्यक्ष होंगे।
नई टीम के हाथों एसोसिएशन के कमान
Mahaaryaman Scindia MPCA: इनके अलावा चार अन्य सदस्य मैनेजिंग कमिटी में चुने गए हैं। एमपीसीए की कमान अब नई टीम के हाथ में होगी और क्रिकेट जगत में इससे नई ऊर्जा और दिशा की उम्मीद की जा रही है।
सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी संभालेगी MPCA की कमान..!!
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने हेतु सिंधिया राजघराने के युवराज श्रीमंत महानआर्यमन सिंधिया जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। @JM_Scindia @AScindia pic.twitter.com/lBnSz4urkz
— Lalita Bordiya (@BordiyaLalita) August 31, 2025

Facebook



