OBC Reservation News: राज्य में OBC की बल्ले-बल्ले.. निकाय चुनावों में मिलेगा पिछड़ा वर्ग समुदाय को 42% आरक्षण, नगर पालिका विधेयक पारित
आदि श्रीनिवास ने भी विधेयक का समर्थन करते हुए सवाल किया कि केंद्र इस पहल को क्यों रोक रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय नहीं दिया है।
OBC Reservation News || Image- IBC24 News File
- तेलंगाना विधानसभा ने आरक्षण विधेयक पारित किया
- ओबीसी को 42% आरक्षण का लाभ मिलेगा
- कांग्रेस सरकार ने निभाया चुनावी वादा
OBC Reservation News: हैदराबाद: तेलंगाना राज्य विधानसभा ने रविवार को सर्वसम्मति से तेलंगाना पंचायत राज (तीसरा संशोधन) विधेयक, 2025 और तेलंगाना नगर पालिका (तीसरा संशोधन) विधेयक, 2025 पारित कर दिया। इस विधेयक का मकसद आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में पिछड़े वर्गों को 42 प्रतिशत आरक्षण देना है।
कांग्रेस ने की सभी से समर्थन की अपील
तेलंगाना के मंत्री वक्ति श्रीहरि ने कहा कि ‘सरकार पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण को चरणबद्ध तरीके से सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में 42 प्रतिशत आरक्षण पिछड़े वर्गों के प्रतिनिधित्व को मज़बूत करेगा और कांग्रेस अपने वादे पर खरी उतर रही है। उन्होंने भाजपा और बीआरएस दोनों से इस विधेयक का पूर्ण समर्थन करने की अपील की।
स्थानीय निकाय चुनावों में होगा सख्ती से लागू
OBC Reservation News: मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण का विरोध करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र राव की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी अपनी पार्टी में भी पिछड़ों को दरकिनार किया जा रहा है। उन्होंने दोहराया कि 42 प्रतिशत आरक्षण विशेष रूप से पिछड़ों के लिए लागू किया जाएगा और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में इसे सख्ती से लागू किया जाएगा।
सरकारी सचेतक आदि श्रीनिवास ने भी विधेयक का समर्थन करते हुए सवाल किया कि केंद्र इस पहल को क्यों रोक रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय नहीं दिया है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा, “अगर हम 42 प्रतिशत आरक्षण के साथ चुनाव चाहते हैं, तो कोई इसका विरोध क्यों करे? सामाजिक न्याय सिर्फ़ कांग्रेस के साथ ही संभव है।”
స్థానిక సంస్థల ఎన్నికల్లో బీసీలకు 42% రిజర్వేషన్ల అమలుకు కేబినెట్ ఆమోదం #Telangana #BCReservations @eenadulivenews pic.twitter.com/Mz8LyOZGkp
— CPRO to CM / Telangana (@CPRO_TGCM) August 31, 2025

Facebook



