Harsha Richhariya Suicide News: हर्षा रिछारिया ने दी आत्महत्या की धमकी, वीडियो जारी कर बोलीं- ‘अब मेरी हिम्मत टूट रही है..’
Harsha Richhariya Suicide News: हर्षा रिछारिया ने दी आत्महत्या की धमकी, वीडियो जारी कर बोलीं- 'अब मेरी हिम्मत टूट रही है..'
- हर्षा रिछारिया ने आत्महत्या करने की धमकी दी
- सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर कही सुसाइड अटेम्प्ट करने की बात
Harsha Richhariya Suicide News: भोपाल। महाकुंभ से फेमस हुई हर्षा रिछारिया ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर हर्षा रिछारिया ने सुसाइड अटेम्प्ट करने की बात की कही है।
Read More: Meerut Police Encounter: लॉरेंस बिश्रोई गैंग के खूंखार बदमाश का एनकाउंटर, पैरोल पर बाहर आकर दिया था भयानक हत्याकांड को अंजाम
वीडियो में हर्षा रिछारिया ने कहा कि, किसी सुबह आप लोग सुनेंगे कि ‘हर्षा रिछारिया ने सुसाइड कर लिया। अब मेरी हिम्मत टूट रही है। कुछ धर्म विरोधी लोग मुझे बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। मेरे पुराने वीडियो को वायरल कर कहा जा रहा की ये साध्वी नहीं है।
Read More: The Waking of a Nation Trailer: साजिश या अनहोनी..? जलियांवाला बाग हत्याकांड का सच आएगा बाहर, रिलीज हुआ ‘वेकिंग ऑफ अ नेशन’ का ट्रेलर
हर्षा ने आगे कहा कि, मैंने कभी खुद को साध्वी नहीं कहा। पुराने वीडियो के साथ साथ एआई से फेक वीडियो जनरेट कर कुछ लोग वायरल कर रहे हैं। मेरे पास उन सारे लोगों के नाम है और सुसाइड नोट में वो सभी नाम में लिख कर जाऊंगी।
View this post on Instagram

Facebook



