शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 20 से ज्यादा प्राचार्य और व्याख्याताओं का हुआ तबादला
21 principal and lecturer transferred : राजधानी भोपाल में 21 प्राचार्य और व्याख्याता का तबादला कर दिया गया है, वहीं सीमा गुप्ता को भोपाल डीपीसी बनाया गया है।
Violent demonstration of Narayanpur CG tribal communities
भोपाल। 21 principal and lecturer transferred : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 21 प्राचार्य और व्याख्याता का तबादला कर दिया गया है। जिसके बाद सीमा गुप्ता को भोपाल डीपीसी बनाया गया है। बता दें कि सीमा गुप्ता पर 19.50 करोड़ फीस घोटाला करने का आरोप लगा है।
21 principal and lecturer transferred : मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि सीमा गुप्ता ने भोपाल कार्यालय में रहते हुए ही ये घोटाला किया था। जिसके बाद फीस प्रतिपूर्ति घोटाले की जांच EOW कर रही।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



