Shivraj cabinet Meeting
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शनिवार सुबह 11 बजे मंत्रालय में आयोजित होगी। इसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी। वहीं, प्रदेश में अब ऑनलाइन गैंबलिंग पर सरकार टैक्स लगाएगी। कैबिनेट में इसके लिए प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके साथ ही कॉलेजों के अतिथि विद्ववानों का मानदेय दुगुना करने, मुरैना में नए मेडिकल कालेज, सिवनी में रेलवे ओवर ब्रिज व फोरलेन, राज्य नीति एवं आयोग का नाम परिवर्तन सहित कई प्रस्तावों पर आज कैबिनेट में चर्चा की जाएगी।